MPPSC 2021: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 आज से शुरू, नकल रोकने के आयोग ने उड़नदस्ते की टीमें बनाईं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MPPSC 2021: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 आज से शुरू
MPPSC 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा ने आज से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की सारी तैयारियां कर ली हैं. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 आज से शुरू कर दी गई हैं, जो 22 जुलाई 2023 तक चलेंगी. एमपीपीएससी परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. परीक्षा आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं. करीब 10 हजार उम्मीदवार यह परीक्षा दे रहे हैं. सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में इस परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं. 

उड़नदस्ते की टीम 

आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 में किसी तरह की धांधली न हो, उम्मीदवार नकल न कर सकें. इसके लिए कड़े इंतेजाम किए हैं. आयोग ने उड़नदस्ते की टीमें बनाई हैं. परीक्षा इंदौर, रतलाम, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, सागर, बड़वानी , छिंदवाड़ा, शहडोल जिले में हो रही है. परीक्षा केंद्रों के लिए संभागीय परीवेक्षक बनाए गए हैं. 

नवंबर में होगा इंटरव्यू 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में 290 पदों पर भर्तियां करेगा. राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट नवंबर 2022 में जारी किया गया था. इस परीक्षा में 6509 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे, जबकि प्रावधिक सूची में कुल 4002 उम्मीदवारों को रखा गया है. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आयोग उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा. इंटरव्यू का आयोजन इस साल के अंत तक संभवत: नवंबर महीने तक किया जाएगा.