MP Board Result 2025: कब जारी होगा मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें यहां

MPBSE MP Board Class 10th 12th Result Date: पिछले साल 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में जारी किया गया था. हालांकि इस साल रिजल्ट पहले जारी होने का अनुमान है. यहां जानते हैं कब जारी होगा मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MPBSE MP Board Class 10th 12th Result 2025 Kab Aayega: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12 वीं) की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से 25 मार्च 2025 तक हुई थीं. बोर्ड परीक्षा में लगभग 17 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. अब इन स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा परिणाम (MP Board 10th 12th Result 2025) के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है. 

तीसरा चरण का मूल्यांकन जारी

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के मूल्यांकन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. वहीं चारों चरणों का मूल्यांकन 14 अप्रैल 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. परिणाम जल्द जारी करने के लिए लगातार कॉपियां चैक की जा रही हैं. बता दें कि गड़बड़ी से बचने के लिए मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

Advertisement

साल 2024 में 10वीं, 12वीं का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में जारी किया गया था. हालांकि इस साल रिजल्ट पहले जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि मूल्यांकन की प्रक्रिया में सुधार किया गया है.

Advertisement

कब जारी होगा एमपी 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025

जानकारी के मुताबिक, एमपी 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में या फिर मई के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है. मूल्यांकन कार्य और एमपी टॉपर लिस्ट तैयार करने के बाद करीब 20 दिन में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है. 

Advertisement

कैसे कर सकते हैं स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक?

एमपी 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होता है. वहीं रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

एमपी बोर्ड की परीक्षा कब हुई थी शुरू

बता दें कि मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से शुरू हुई थी, जो 19 मार्च 2025 तक चली थीं. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 25 मार्च 2025 को खत्म हुई थी. इस बोर्ड परीक्षा में लगभग 17 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. 

ये भी पढ़े: किस बादशाह को कहा जाता 'लंपट मूर्ख', गजब का था सनकी, नंगा होकर लगाता था दरबार

ये भी पढ़े: क्यों चंबल को कहा जाता है मगरमच्छों और घड़ियालों का घर? किनारे जाने से भी डरते हैं लोग! हड्डियां मिलना हो जाता दुर्लभ