MP Ruk Jana Nahi Result 2023: एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी 

Advertisement
Read Time3 min
MP Ruk Jana Nahi Result 2023: एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी 
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023: मध्य प्रदेश के रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे. जिन बच्चों ने रुक जाना नहीं योजना के तहत बोर्ड परीक्षा दी है, वे रिजल्ट एमपीएसओएस की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इंस्तेमाल करना होगा. 

रुक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाओं का आयोजन जून महीने में किया गया था. रुक जाना नहीं 10वीं की परीक्षा 5 जून से 24 जून तक जबकि रुक जाना नहीं 12वीं की परीक्षा 15 से 30 जून तक आयोजित की गई थी. 

एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में फेल हो गए छात्रों के लिए राज्य सरकार ने एमपीएसओएस के माध्यम से एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा (Ruk Jana Nahi) योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत एमपी बोर्ड के वैसे विद्यार्थी जो 10वीं, 12वीं में फेल हो गए हैं तो उनको दोबारा मौका दिया जाता है, ताकि वह परीक्षा में पास हो सकें और आगे बढ़ सकें. इस परीक्षा की शुरुआत 2016 में की गई थी. 

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे चेक करें | MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023

  • रुक जाना नहीं रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब "RUK Jana Nahi" Yojna Exam Class 10th & 12th पर क्लिक करें. 

  • नए पेज पर क्लास सेलेक्ट कर स्टूडेंट अपना रोल नंबर दर्ज करें. 

  • इसके बाद कैप्चा कोड को भरकर लॉगइन बटन पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर रिजल्ट एक नई विंडो पर खुल जाएगा. 

  • अब इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: