Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादित टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका पुतला दहन किया. जब मीडिया ने इस पर सवाल किया तो विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुए कहा – “कांग्रेस जितने पुतले जलाएगी, मेरी उम्र उतनी ही बढ़ेगी. विरोध से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.”
कांग्रेस पर तंज
विजयवर्गीय ने विपक्ष पर सीधा कटाक्ष करते हुए कहा कि विरोध और हंगामे से उनका मनोबल कम नहीं होता. उनका कहना था कि कांग्रेस कार्यकर्ता उनके खिलाफ जितना विरोध करेंगे, उनकी उम्र और बढ़ती जाएगी.
शाजापुर में बयान से मचा बवाल
गौरतलब है कि हाल ही में शाजापुर में विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि आज का विपक्ष अपनी ही बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेता है, यह भारत की नहीं बल्कि विदेशी संस्कृति है. इस बयान को लेकर कांग्रेस ने जमकर आपत्ति जताई और विरोध प्रदर्शन किए.
धार में कार्यक्रम और क्रिकेट पर बयान
रविवार को विजयवर्गीय धार पहुंचे, जहां उन्होंने अभिभाषक संघ द्वारा बनाए जा रहे लायंस चेंबर की चौथी और पांचवीं मंजिल का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने संघ की आत्मनिर्भर पहल की सराहना की. वहीं, क्रिकेट प्रेमी होने के बावजूद उन्होंने कहा कि इस बार भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं देखा और न ही देखेंगे, बल्कि साधना में समय लगाएंगे, हालांकि टीम इंडिया की जीत की शुभकामनाएं उन्होंने जरूर दीं. विजयवर्गीय के तंज भरे बयान ने जहां समर्थकों को मुस्कुराने पर मजबूर किया है, वहीं कांग्रेस ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है.