दमोह : 105 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

दमोह लोकसभा के देवरी विधानसभा अंतर्गत आने वाले फसिया आम से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा पहुंची दमोह. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल इस यात्रा में शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दमोह लोकसभा के देवरी विधानसभा अंतर्गत आने वाले फसिया आम से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा पहुंची दमोह. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल इस यात्रा में शामिल हुए. वे मोटरसाइकिल चलाते हुए देवरी, रहली,बले गढ़ाकोटा होते हुए दमोह पहुंचे. इसके अलावा तीन अन्य तिरंगा यात्राएं भी जो अलग-अलग स्थानों से शुरू हुए भी दमोह के त्रिमूर्ति पर पहुंची यहां पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपना उद्बोधन दिया.

ट्वीट देखें

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुसार देश के शहीदों को याद करने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है. उन्होंने उनका ज़िक्र किया और यहां पर शहीद हुए लोगों को याद किया और उन्हें 1842 की क्रांति 1857 की क्रांति में दमोह के योगदान को यहां से गिनाया. इस दौरान जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी, हाटा विधायक पी एल तंतुबाय वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह,पथरिया से भाजपा प्रत्याशी लखन पटेल सहित दमोह लोकसभा से जनप्रतिनिधि पहुंचे. प्रहलाद पटेल (केंद्रीय मंत्री)कट देने की मांग की जा रही है लेकिन एमआईएम के प्रत्याशी नहीं खड़ा करने से लाभ होगा.
 

Topics mentioned in this article