जमीन के अंदर गड़े ‘खजाने’ के लिए प्राचीन मंदिर में मर्डर, तांत्रिक को मारकर हवन कुंड में फेंका

Crime News: महोबा के रहने वाले 65 वर्षीय तांत्रिक हरचरण अहिरवार की जमीन में गड़े हुए खजाने की लालच में हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है, जिसने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है. 

महोबा के रहने वाले 65 वर्षीय तांत्रिक हरचरण अहिरवार की जमीन में गड़े हुए खजाने की लालच में हत्या कर दी गई. आरोपियों ने तांत्रिक की हत्या कर उसके शव को शहर कोतवाली क्षेत्र के बारात पहाड़ी गांव स्थित काली माता के प्राचीन मंदिर के हवनकुंड में फेंक दिया.

खजाने के लिए मर्डर 

मृतक हरचरण अहिरवार पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बैंदों गांव का निवासी था और तंत्रमंत्र में उसके कौशल के लिए जाना जाता था. उसके पुत्र रामभरोसे के अनुसार, वीरेंद्र और प्रताप नामक दो व्यक्ति 15 नवंबर को उसे भंडारे का बहाना बना कर अपने साथ ले गए.  पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या की वजह गड़ा हुआ धन पाने की लालसा थी. जब तथाकथित धन नहीं मिला, तो विवाद उत्पन्न हो गया. गुस्से में, आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर तांत्रिक की हत्या कर दी. 

दोषी जल्द पकड़े जाएंगे- पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां से लाठी और टॉर्च बरामद की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ सिटी दीपक दुबे के अनुसार, मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है और यह आश्वासन दिया गया है कि हत्यारे जल्द गिरफ्तार होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP में कलेक्टर ने करवाया BJP विधायक को अरेस्ट, ये बड़ी वजह आई सामने


 

Topics mentioned in this article