सतना में नारकोटिक्स टीम ने MBBS छात्र को उठाया, राजस्थान से जुड़े ड्रग्स केस में हुई कार्रवाई

MBBS Student: नारकोटिक्स विभाग ने राजस्थान से जुड़े ड्रग्स केस मामले में सतना से एमबीबीएस के छात्र को गिरफ्तार किया है. इसके बाद टीम छात्र को लेकर भोपाल रवाना हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News नारकोटिक्स डिपार्टमेंट भोपाल (Narcotics Department) की टीम ने शनिवार को सतना में दबिश देकर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. यह युवक एमबीबीएस (MBBS Student) का छात्र बताया जा रहा है. यह कार्रवाई राजस्थान से जुड़े कुछ नशीले पदार्थों के मामले में की गई है.

टीम ने युवक को सतना शहर के कामता टोला स्थित बीएसएनएल टावर के पास से पकड़ा है. हालांकि अभी तक किसी भी कार्रवाई का खुलासा नहीं किया गया है. टीम ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी थी. दो सदस्यीय टीम  वाहन से सतना आई थी.

दो सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, पकड़ा गया युवक एमबीबीएस का छात्र है और उसकी पहचान अभिनव सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल कार्रवाई करने पहुंची दो सदस्यीय टीम ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी है. बताया जा रहा है कि युवक का राजस्थान के किसी ड्रग मामले से संबंध हो सकता है.

भोपाल लेकर हुई रवाना

नारकोटिक्स टीम ने बिना किसी शोर-शराबे के पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया और छात्र को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए सिटी कोतवाली थाने लेकर आई गई. जहां आगे की कार्रवाई करने के बाद उसे लेकर भोपाल रवाना हो गई.

Advertisement

पकड़े गए युवक के पास से पाउडर और नशे की टेबलेट बरामद हुई है. फिलहाल नारकोटिक्स विभाग और स्थानीय पुलिस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MP में क्रूरता की हद: पहले बुजुर्ग महिला को मारा, फिर सोने की बाली वाला कान काटकर ले गए चोर

Advertisement
Topics mentioned in this article