Murder : पहले युवक को रॉड से बुरी तरह पीटा, फिर पेट्रोल डालकर  शव में लगा दी आग

Gruesome Murder : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में युवक की हत्या के बाद से शहर में सनसनी फैल गई है. आरोपियों ने पहले युवक को बुरी तरह पीटी है, फिर पेट्रोल (Petrol) डालकर आग के हवाले कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Murder : पहले युवक को रॉड से बुरी तरह पीटा, फिर पेट्रोल डालकर  शव में लगा दी आग, फैली सनसनी.

Jabalpur Murder Case : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में शहर के बीचो-बीच हुए जघन्य हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. आरोपी ने लोहे की रॉड से हत्या करने के बाद युवक के शव को पेट्रोल (Petrol)  डालकर जलाया है. बैंक द्वारा सीज की गई निजी प्रिंटिंग प्रेस के अंदर वारदात को अंजाम दिया. 35 वर्षीय विकास उर्फ विक्की पटेल बताया जा रहा मृतक युवक का नाम. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपी बैतूल और डिंडौरी जिले के बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी देते हुये ओमती थाना प्रभारी ने बताया कि पुराने बस स्टैंड के पास शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात एक बैंक द्वारा सीज़ बिल्डिंग में आग की लपटें आते देख राहगीरों ने फायर ब्रिगेड अमले को सूचना दी.

जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए

मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने आग को देखकर अंदाजा लगाया कि आग भयावह नहीं है.जब कर्मियों ने बिल्डिंग में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. वहां, एक युवक की लाश जल रही थी. अग्निशमन दल के कर्मियों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी.

Advertisement

नया मोहल्ला का रहने वाला है मृतक

 मृतक युवक ओमती थाना क्षेत्र के नया मोहल्ला का रहने वाला है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस की टीम पहुंची है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले में घटना की जांच कर रहे हैं.

दोनों सुरक्षा गार्ड ने इस घटना को अंजाम दिया

बता दें, निजी प्रेस के बाहर मृतक युवक पान की दुकान चलाता था. प्रेस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को परेशान करता था मृतक युवक. ऐसी बात भी कही जा रही है. जिससे परेशानी से तंग आकर दोनों सुरक्षा गार्ड ने इस घटना को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों के नाम हेमराज सरिया और ज्ञानी सिंह ठाकुर बताया जा रहा है. दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस थाने पहुंचकर ओमती पुलिस थाने में सरेंडर किया. बता दें, आए दिन कभी तीनों मिलाकर शराब पिया करते थे और विवाद भी हुआ करता था. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि पैट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदा. उसके बाद विक्की को बिल्डिंग में बुदाया और धारदार हथियार से हत्या कर उसकी शव को आग लगा दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Vijaypur by-election: विजयपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

पुलिस की जांच जारी 

विक्की भी एक पुराना बदमाश है. इसे जिला बदर भी किया जा चुका है. इसके ऊपर पहले भी कई छोटे बड़े अपराध दर्ज हैं. पिछले कुछ दिनों से वह पान की दुकान चल रहा था और इन दोनों के साथ पहले दोस्ती थी. अभी पुलिस इस बात की तलाश कर रही है कि आखिर इनके बीच ऐसी क्या अनबन हो गई, जिससे इन्होंने उसकी हत्या कर शव को जला दिया. दोनों आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं.पूछता चल रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मजार के पास रातोंरात बना दिया मंदिर, अब गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात