IPL: इंदौर के वेंकटेश अय्यर इस बार के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, KKR देगा इतना पैसा, क्या बोले माता-पिता?

Venkatesh Iyer: इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में इंदौर के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वेंकटेश अय्यर का बचपन मध्य प्रदेश के इंदौर में बीता और यहीं से उन्होंने इंडियन टीम तक अपना सफर तय किया. एनडीटीवी ने उनके पिता राजशेखरन अय्यर और माता उषा राजशेखरन से खास बातचीत की और वेंकटेश अय्यर के शुरुआती दिनों को जाना.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Venkatesh Iyer: इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में इंदौर के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वेंकटेश अय्यर का बचपन मध्य प्रदेश के इंदौर में बीता और यहीं से उन्होंने इंडियन टीम तक अपना सफर तय किया. मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ में चुना. एनडीटीवी ने उनके पिता राजशेखरन अय्यर और माता उषा राजशेखरन से खास बातचीत की और वेंकटेश अय्यर के शुरुआती दिनों को जाना.

KKR से वेंकटेश का खास लगाव

वेंकटेश के पिता ने बताया- हम बहुत खुश हैं कि केकेआर ने हाल ही हुए ऑक्शन में वेंकटेश को 23.75 करोड़ में चुना. पिछले 4-5 साल वेंकटेश ने केकेआर के लिए ही खेला और केकेआर से उनका खास लगाव है. इसलिए इस बार भी उनकी इच्छा इसी टीम में खेलने की थी. एक दफा बातचीत के दौरान वेंकटेश ने बताया था कि केकेआर ने उन्हें शुरू से एक प्लेटफार्म दिया और दुनिया से परिचय भी करवाया, आज वो जिस मुकाम पर है उसमें केकेआर की भूमिका अहम है.

Advertisement

बहन ने भाई को टीवी पर देखने की जाहिर की थी इच्छा

उनकी मां ने बताया कि उन्हें भी शुरू से क्रिकेट में रूचि रही, हालांकि कभी वेंकटेश को क्रिकेटर बनाने पर गौर नहीं किया. एक दिन जब टीवी देख रहे थे तब वेंकटेश की बहन ने भाई को स्क्रीन पर देखने की इच्छा जाहिर की थी. 

Advertisement

क्रिकेट के साथ पढ़ाई में भी मारते रहे हैं सेंचुरी

जब छोटे वेंकटेश को क्लब भेजना शुरू किया, तब क्रिकेट के प्रति बढ़ते रुझान को देख अभिभावक पढ़ाई और खेल के बीच दुविधा में फंस गए. दरअसल, पढ़ाई में भी वेंकटेश अव्वल थे. उनकी मां कहती हैं कि स्कूल के साथ कॉलेज में भी टॉप करने वाले वेंकटेश को जब ऊंचाइयों पर जाते देखते हैं तो फक्र महसूस होता है. जब भी वेंकटेश घर पर ट्रॉफी ले कर आते थे तब काफ़ी ख़ुशी होती थी. इसी के चलते हमारा विश्वास उसके गेम में बढ़ता गया. यही परिणाम है कि पिछले आईपीएल में भी केकेआर की जीत में वेंकटेश ने अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का नटवरलाल: 23 साल की उम्र में 200 करोड़ का लगाया चूना, बड़े-बड़े लोगों को ऐसे बनाया शिकार

Topics mentioned in this article