IPL 2025 Date Sheet: आईपीएल ने अनोखा कदम उठाते हुए अगले तीन सीजन (IPL Next Three Seasons) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. साल 2025 के लिए आईपीएल की तिथि भी सामने आ चुकी है. अगले साल, 14 मार्च से IPL 2025 शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. वहीं, 2026 का सीजन 15 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा. जबकि, 2027 का सीजन 14 मार्च से 30 मई तक होगा.
खेले जाएंगे कुल इतने मैच
गुरुवार को आईपीएल ने तमाम फ्रेंचाइजी को मेल भेजी. इसमें आईपीएल ने इन तारीखों को विंडो की संज्ञा दी है, लेकिन यह संबंधित सीजन की तारीख हो सकती हैं. 2025 के सीजन में पिछले तीन सीजन की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे. हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का जिक्र था. नए चक्र के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट्स में आईपीएल ने हर सीजन में मैचों की अलग-अलग संख्या का वर्णन किया गया है. 2023 और 2024 में 74 मैच, 2025 और 2026 में 84 और इस करार के अंतिम साल, यानी 2027 में 94 मैच खेले जाने का जिक्र है.
विदेशी खिलाड़ियों की पूर्ण उपलब्धता के आसार
अधिकतर पूर्ण सदस्य देशों के विदेशी खिलाड़ियों को अपने बोर्ड से अगले तीन सीजन के लिए आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल गई है. इसमें पाकिस्तान शामिल नहीं है. आईपीएल ने गुरुवार को ईमेल में खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में जो बताया है, वो कुछ इस प्रकार है :
- ऑस्ट्रेलिया : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025 के सीजन के लिए अपने सभी खिलाड़ियों, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू, को अनुमति दे दी है. सीए ने बताया है कि 2026 में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे की श्रृंखला खेलनी है, जिसका समापन 18 मार्च को होगा. फरवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जबकि 2027 में टेस्ट क्रिकेट के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेले जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बनेंगे.
- इंग्लैंड : ईसीबी ने उन 18 खिलाड़ियों की सूची दी है जो इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा हैं और वह अगले तीनों सीज़न के लिए पूर्ण रूप से उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, बेन स्टोक्स का नाम इस सूची से नदारद है. स्टोक्स का नाम आईपीएल 2025 के लिए बड़ी नीलामी में भी शामिल नहीं है. जोफ़्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टन, ओली पोप, मैथ्यू पोट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन और रीस टॉपली 2025 से 2027 तक के सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे.
- दक्षिण अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़, ज़िम्बाब्वे और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी पूर्ण रूप से उपलब्ध रहेंगे.
- श्रीलंका : श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि उनके भी सभी खिलाड़ी 2025 के सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. जिन्हें 2026 और 2027 के सीज़न के लिए रिटेन किया जाएगा वे उस समय भी उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ें :- Sukma Encounter: देश में जनवरी से अब तक 257 नक्सली ढेर, 789 ने किया सरेंडर, MHA ने बताया- आगे का प्लान
- बांग्लादेश : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 13 खिलाड़ियों की सूची भेजी है, हालांकि, अगले तीन सीज़न के लिए इनकी अलग अलग उपलब्धता रहेगी. इस सूची में तसकीन अहमद, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन, शाकिब अली हसन, रिशाद हुसैन, तौहीद हृदोय, शरीफुल इस्लाम, शोहिदुल इस्लाम, हसन महमूद, मेहदी हसन मिराज़, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, नाहिद राणा, तंज़िम हसन शाकिब शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- पराली जलाने में नं.1 MP के आदिवासी किसानों ने देश को दिखाई राह, बताए-ये हो सकते हैं विकल्प