छिंदवाड़ा में नाले में बही मासूम का शव 3 दिन बाद मिला, पत्थरों के बीच फंसी थी लाश

छिंदवाड़ा में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की चलते जिले के अधिकांश नदी नाले उफान पर थे. दो दिन बाद जलस्तर कम होने के बाद शव को रेस्क्यू किया जा सका है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
4 साल की मासूम दो दिन पहले शौच के लिए बाहर गई थी . इस दौरान वह नाले में बह गई थी.
छिंदवाड़ा:

तीन दिन पहले अमरवाड़ा के सेजा गांव में बही 4 साल की मासूम सुहानी वर्मा की लाश को एसडीआरएफ और पुलिस रेस्क्यू टीम ने ढूंढ लिया है. बच्ची की लाश सिवनी के छपारा के पास बीजादेवरी में मिली है. बच्ची की लाश नदी के पत्थरों में फंसी मिली थी जिसे एसडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया है.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

पिछले तीन दिनों से सुहानी को ढूंढने के लिए छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा पुलिस परिजनों के साथ महासमुंद नदी किनारे सर्चिंग कर रही थी. बच्ची के शव को छपारा ले जाया गया है, जहां पोस्टमार्टम और मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 

छिंदवाड़ा में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की चलते जिले के अधिकांश नदी नाले उफान पर थे. दो दिन बाद जलस्तर कम होने के बाद शव को रेस्क्यू किया जा सका है.

मूल सुविधाओं के अभाव में गई बच्ची की जान

परिजनों के मुताबिक घटना के दिन सुहानी अपनी बड़ी बहन के साथ शौच के लिए गई हुई थी. इस दौरान घटना स्थल में अचानक बारिश का पानी बढ़ने की वजह से मासूम पानी के तेज बहाव में बह गई. सुहानी को बहते हुए देख बड़ी बहन ने शोर मचाकार ग्रामीणों को बुलाया. लेकिन तब तक बच्ची बहते हुए बहुत आगे निकल चुकी थी.

Advertisement

घर में शौचालय नहीं होने के कारण बच्ची को शौच के लिए बाहर जाना पड़ा. यहां के स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस नाले पर बच्ची बही थी उसमें पिछले 20 सालों से पुलिया नहीं बन पाई है. इसके चलते बच्ची हादसे का शिकार हुई.