Zila Panchayat Election Results: छत्तीसगढ़ में आज जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव हो रहे हैं. प्रदेश में इस सीट के लिए BJP का खाता खुल गया है. कांकेर, दंतेवाड़ा और सूरजपुर जिले से बीजेपी के प्रत्याशी की जीत अध्यक्ष पद के लिए हो गई है.
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
दरअसल आज 5 फरवरी को छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसके लिए वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. इस चुनाव का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में आया है. कांकेर जिले से भाजपा की किरण नरेटी अध्यक्ष बन गई है. इनके अध्यक्ष बनते ही जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखा जा रहा है.
यहां कांग्रेस से क्रास वोटिंग हुई है. निर्दलियों ने भी भाजपा को वोट दिया है. , भाजपा की तारा ठाकुर उपाध्यक्ष बनी है. तारा ठाकुर को 9 वोट और कांग्रेस की सुलोचना मेश्राम को 4 वोट मिले हैं. अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोनों में भाजपा का कब्जा हो गया है.
ये भी पढ़ें Shapath Grahan: ये कैसा मजाक! महिला पंचों की जगह पतियों ने ली शपथ, मामला उजागर होते ही मचा हड़कंप
कई जिलों में हो रहा है चुनाव
बता दें कि आज प्रदेश के कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. माना जा रहा है कि जिन जिलों में चुनाव हो रहे हैं वहां के नतीजे 2 बजे तक आ जाएंगे. हालांकि किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिले है स्थिति शाम तक स्पष्ट हो पाएगी. इन नतीजों को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें Zila Panchayat President: छत्तीसगढ़ में आज जिला पंचायत अध्यक्षों का होगा चुनाव, शाम तक फाइनल रिजल्ट