Zila Panchayat Adhyaksh Result: छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए हो रहे मुकाबले के बीच दंतेवाड़ा में भी बीजेपी का परचम लहरा गया है. यहां रोचक मुकाबले के बीच बीजेपी के प्रत्याशी नंदलाल मुड़ामी की जीत हो गई है. इसके अलावा बस्तर, सूरजपुर जिले में भी कमल खिला है.
ऐसे रोचक हुआ मुकाबला
दरअसल आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले में बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिला. यहां भाजपा से नंदलाल मुड़ामी और कांग्रेस की तुलिका कर्मा के बीच रोचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिला. यहां 5 सीटों पर BJP, 3 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा है. यहां बीजेपी के प्रत्याशी को 5 वोट मिले और कांग्रेस की प्रत्याशी को भी 5 वोट मिले. दोनों प्रत्याशियों को बराबर-बराबर वोट मिलने से मुकाबला रोचक हो गया.
ये भी पढ़ें ZP President Results: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए BJP का खुला खाता, इस जिले से हुई जीत
वेदवती कश्यप बनीं बस्तर की अध्यक्ष
इधर बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा समर्थित वेदवती कश्यप निर्विरोध बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई है. वेदवती कश्यप पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की पत्नी हैं और पिछली बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. कुल 15 सीटों के जिला पंचायत चुनाव में 10 भाजपा समर्थित , 3 निर्दलीय व 2 पर कांग्रेस समर्थित सदस्य जीत कर आए हैं. ऐसे में परिणाम आने के साथ ही वेदवती कश्यप अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार बनी हुई थी और आज इस बात की घोषणा भी हो गई. इधर सूरजपुर जिले में भाजपा समर्थित चंद्रमणि पैकरा निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. ये सीट एसटी महिला के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कांग्रेस के खेमे से कोई आदिवासी महिला सदस्य नहीं थी. ऐसे में इसकी लाभ चंद्रमणि पैकरा को मिल गया.
ये भी पढ़ें Shapath Grahan: ये कैसा मजाक! महिला पंचों की जगह पतियों ने ली शपथ, मामला उजागर होते ही मचा हड़कंप