युक्तियुक्तकरण के बाद स्कूल की बदली तस्वीर, सभी में पूरी हो रही शिक्षकों की कमी

Schools Rationalization in CG: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा लागू किए गए युक्तियुक्तकरण ने प्रदेश के सभी स्कूलों की तस्वीर बदल दी है. सरकार ने एकल शिक्षक स्कूल के लिए अलग से भर्ती की योजना बनाई है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
युक्तियुक्तकरण से छत्तीसगढ़ में शिक्षा की तस्वीर बदली

Yuktiyuktkaran for Government Schools: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और हर स्कूल में शिक्षकों की संख्या सुनिश्चित हो, इसके लिए भाजपा की साय सरकार ने शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया. जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने भी लगे हैं. दंतेवाड़ा जिला के कुआकोंडा ब्लॉक के गढ़मिरी का माध्यमिक स्कूल में कक्षा 7वीं के छात्र संजय और विमला खुश है. इसकी वजह है कि अब स्कूल में युक्तियुक्तकरण के बाद पर्याप्त शिक्षक मिल गए हैं. अब स्कूल में अच्छी पढ़ाई होने लगी है.

युक्तियुक्तकरण से संतुष्ट हैं छात्र

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र संजय का कहना है कि पहले से अच्छी पढ़ाई होती है. अब हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान और संस्कृत की अच्छी पढ़ाई होने लगी है. छात्रा विमला ने कहा कि पहले शिक्षकों की कमी थी, लेकिन अब पर्याप्त शिक्षक हैं और सभी विषयों की बराबर पढ़ाई होती है. दूसरी तरफ, गढ़मिरी के प्रधान अध्यापक अमृतलाल कोमरे ने युक्तियुक्तकरण को लेकर कहा कि इससे शिक्षक प्राप्त हो गया हैं. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार जरूर आएगा और बच्चों में पढ़ाई को लेकर रुचि पैदा हो रही है.

सुदूर नक्सल प्रभावित गांव में भी बेहतर शिक्षा

सुकमा के सुदूर नक्सल प्रभावित कोंटा के कई गांव, जहां शिक्षक नहीं थे, अब शिक्षकों की नियुक्ति से माहौल बदल रहा है और बच्चे पढ़ रहे हैं. कोंटा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पी श्रीनिवास राव का कहना है कि शिक्षकदूत के माध्यम से स्कूल संचालित थे. अभी हमें स्थाई रूप से टीचर मिल चुके हैं और जल्द स्कूल बिल्डिंग का भी निर्माण हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :- CG News: टोक्यो पहुंचते ही सीएम साय सबसे पहले ऐतिहासिक असाकुसा मंदिर, की खास पूजा - अर्चना

Advertisement

छात्रों के हित में युक्तियुक्तकरण - सीएम साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में हुई सुधार को लेकर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा, 'युक्तियुक्तकरण छात्रों के हित में है. पिछले समय ऐसा ट्रांसफर हुआ कि 300 स्कूल शिक्षक विहीन हो गए. पांच हजार स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक हैं और बहुत सारे मैदानी क्षेत्र के स्कूल स्टूडेंट से ज्यादा टीचर हैं. इसको हम बैलेंस कर रहे हैं. कहीं-कहीं एक ही परिसर में कई स्कूल और कुछ स्कूल में बच्चे नहीं, उसे हम ठीक कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें :- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बिगड़े बोल, कहा - छिंदवाड़ा कलेक्टर बीजेपी का गुलाम, पहन ले RSS की चड्डी

Advertisement