विज्ञापन

खेत में दोस्त और उसकी प्रेमिका को देख पास पहुंचा युवक, करने लगा जबरदस्ती और फिर...

प्रेमिका के साथ जबरदस्ती करने पर दोस्त ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी. दोस्त अपनी प्रेमिका से मिलने गया हुआ था और उसके साथ दोस्त भी गया हुआ था. जब दोनों खेत में थे तो दोस्त भी उनके पास पहुंच गया.

खेत में दोस्त और उसकी प्रेमिका को देख पास पहुंचा युवक, करने लगा जबरदस्ती और फिर...

Chhattisgarh News: जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने के विवाद में आरोपी ने अपने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में शामिल बाइक को भी जब्त कर लिया है.

दरअसल, पत्थलगांव शहर के मैरिज गार्डन के पीछे खेत में युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला था. मृतक की पहचान कापू थाना क्षेत्र निवासी सुधन दास (20) के रूप में हुई थी. जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार जयशंभु दास महंत (20) को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

यह था मामला

आरोपी ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और आत्महत्या बताया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी जयशंभु ने बताया कि वह 2 अप्रैल को आमाकानी तिलडेगा में डीजे बजाने के लिए आया था. उसी शादी में रनपुर का सुधन दास भी आया था.

तीनों पीछे खेत में चले गए

उसके बाद 3 अप्रैल की शाम को जयशंभु को अपनी गर्लफ्रेंड (प्रेमिका) से मिलने जाना था. जयशंभु ने इस दौरान सुधन दास को भी अपने साथ ले लिया. वह सुधन दास की बाइक पर बैठकर पत्थलगांव पहुंचा.  जयशंभु ने फोन कर अपनी प्रेमिका को जशपुर रोड पर तालाब के पास बुलाया. जब आ गई तो तीनों बाइक से मैरिज गार्डन के पीछे खेत में चले गए.

फिर उसकी प्रेमिका से करने लगा जबरदस्ती

बाइक के पास सुधन दास खड़ा था और जयशंभु अपनी प्रेमिका के साथ खेत में बैठकर बातचीत कर रहा था. जयशंभु ने आरोप लगाया कि कुछ देर बाद सुधन दास उनके पास पहुंचा तो प्रेमिका से जबरदस्ती करने लगा. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई.

गला दबाने से हो गई मौत

मारपीट के दौरान जयशंभु ने सुधन का गला दबा दिया. जब वह गिर गया तो उसने हिला के देखा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस दौरान उसने सुधन दास की बाइक से अपनी गर्लफ्रेंड को उसके घर छोड़ा और बाइक जंगल में छिपा दी. उसके बाद जयशंभु भी शादी में डीजे बजाने के बाद वहीं सो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- 11 महीने की शादी का खौफनाक अंत: पति ने की पत्नी की हत्या, शव अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close