Chhattisgarh: बाजार जाने निकली थी पिंकी, मोरभंज डेम के जंगल में मिली गला रेती हुई लाश, किसने छीनी जिंदगी?

Chhattisgar News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में मोरभंज डेम के पास जंगल किनारे एक 26 वर्षीय युवती का गला रेतकर हत्या किया गया शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस घरेलू विवाद समेत सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मोरभंज डेम के समीप जंगल किनारे एक युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

जंगल में मिला युवती का शव

मृतका की पहचान 26 वर्षीय पिंकी सोलंकी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अंबिकापुर के गांधीनगर इलाके की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि पिंकी 29 जनवरी की दोपहर घर से यह कहकर निकली थी कि वह बाजार जा रही है, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी.

परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. अगले दिन दोपहर करीब तीन बजे ग्रामीणों ने मोरभंज डेम के पास झाड़ियों के बीच एक महिला का शव देखा, जिसके बाद तत्काल जयनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई.

गला रेतकर हत्या की पुष्टि

सूचना मिलते ही एसडीओपी अभिषेक पैकरा, जयनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेश कुंतल एक्का सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवती की हत्या बेहद निर्ममता से की गई है. मृतका के गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

पारिवारिक विवाद की पृष्ठभूमि

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिंकी ने अपने पहले पति से अलग होने के बाद पटना पंडोपारा निवासी हेमंत कुमार उर्फ गोलू से प्रेम विवाह किया था. वह अपनी लगभग सात वर्षीय बेटी के साथ रह रही थी.

हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे. आपसी झगड़ों के चलते पिंकी अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में अलग रहने लगी थी.

Advertisement

बहन का बयान, पति पर शक

मृतका की छोटी बहन रिंकी पाटिल ने पुलिस को बताया कि पिंकी घटना वाले दिन अपनी बेटी को उसके पास छोड़कर गई थी और जल्दी लौटने की बात कही थी. जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिवार को चिंता हुई.

शव मिलने की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पहचान की. परिवार और स्थानीय लोगों का कहना है कि पिंकी और उसके पति के बीच लगातार तनाव बना रहता था, इसलिए पति द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस जांच जारी

हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. पिंकी के निजी जीवन, रिश्तों और हालिया गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है.

घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत जयनगर थाना को सूचित करें, ताकि दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.