Raigarh Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक स्थित ग्राम मिलुपारा रीपा गौठान में विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने वर्ष 2024-25 में विभिन्न विद्यालयों और प्रशिक्षण केंद्रों से चयनित 34 आदिवासी विद्यार्थियों को सम्मानित किया है. सम्मानित विद्यार्थियों में जवाहर नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय और उत्कर्ष विद्यालय से चयनित 27 विद्यार्थी तथा भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर और राज्य प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर से चयनित सात विद्यार्थी शामिल थे.
आदिवासियों के विकास के लिए अदाणी समूह के प्रयास
इस साल विश्व आदिवासी दिवस की थीम आदिवासी संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं के संरक्षण के महत्व पर केंद्रित रही. कार्यक्रम के दौरान भूमि अधिकार, सामाजिक न्याय और समानता जैसी आदिवासी समुदायों की प्रमुख चुनौतियों पर भी चर्चा की गई. अदाणी फाउंडेशन ने इस अवसर पर क्षेत्र के आदिवासी समाज के विकास के लिए अपने वर्तमान प्रयासों की जानकारी साझा की और आगामी समय में शुरू की जाने वाली नई परियोजनाओं की घोषणा की, जिनका उद्देश्य आदिवासी संस्कृति का संरक्षण और एक सशक्त समाज का निर्माण है.
ये भी पढ़ें :- गोबर की मूर्तियों से हरियाली की राह, घर की चौखट से ही रोजगार की शुरुआत, प्रकृति बचाने के लिए चुना अनोखा अंदाज
विशेष पत्रिका का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान अदाणी फाउंडेशन ने “गोंदना” नामक एक विशेष पत्रिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक गोदना कला पर विस्तृत जानकारी दी गई है. यह पत्रिका न केवल आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का प्रयास है, बल्कि गोदना की सामाजिक, धार्मिक और वैज्ञानिक मान्यताओं को भी उजागर करती है. इसमें गोदना और आधुनिक टैटू के अंतर, विभिन्न जनजातियों की गोदना परंपराएं और इस कला के माध्यम से आजीविका अर्जित करने वाली महिलाओं की कहानियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- MP Flood News: 'किसान परेशानी में होता है, तो बीमा कंपनी पक्षी की तरह उड़ जाती है', सिंधिया ने कलेक्टर को दिए ये निर्देश