विज्ञापन

Wild Elephants in Village: जंगल से निकल गरियाबंद के गांव में घुसे दो दंतैल हाथी, क्षेत्र में बढ़ा तनाव

Gariaband Wild Elephants: गरियाबंद जिले में जंगल से ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों की ओर दो दंतैल हाथियों के मूवमेंट से दहशत बढ़ गई है. वन विभाग इनपर लगातार ट्रैक कर रही है.

Wild Elephants in Village: जंगल से निकल गरियाबंद के गांव में घुसे दो दंतैल हाथी, क्षेत्र में बढ़ा तनाव
गरियाबंद में जंगल से गांव की ओर आ रहे हाथी

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband) में जंगल से निकली दो भारी-भरकम परछाइयों ने गांवों की नींद छीन ली है. फिंगेश्वर रेंज के रास्ते दो दंतैल हाथी अब गरियाबंद वन मंडल में घूम रहे हैं (Elephant Movement) और उनके रास्ते में आने वाले गांवों में डर और बेचैनी का माहौल है. वन विभाग (Forest Department) के अनुसार, ये हाथी महासमुंद क्षेत्र से भटकते हुए गरियाबंद की सीमा में दाखिल हुए और उनकी गतिविधियों को खतरनाक श्रेणी में रखा गया है. वन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत हाईअलर्ट जारी किया है.

जंगल से गांव में आ रहे हाथी

जंगल से गांव में आ रहे हाथी

गांवों में पसरा सन्नाटा, रातें जागकर कट रहीं

गरियाबंद जिले के सोरिद खुर्द, नागझर, सरकड़ा, खुड़सा, गनियारी, फुलझर, बोरिद, बलरामपुर और परसदा जैसे दर्जनों गांवों में ग्रामीणों की दिनचर्या ठहर गई हैं. लोग रातों को जागकर पहरा दे रहे हैं, ताकि मवेशियों और फसलों को नुकसान से बचाया जा सके. उनको दंतैल हाथियों के दहशत से नींद नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें :- Jabalpur Chief Justice: जैन समाज के आचार्य समय सागर महाराज से मिले एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, प्रयासों की करी सराहना

वन विभाग की चुनौती

वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की लोकेशन ट्रैक कर रही है. वहीं, मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, यह समय सतर्क रहने का है, डरने का नहीं है. इस घटना ने एक बार फिर मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते टकराव को उजागर कर दिया है. जंगलों के सिकुड़ते दायरे और खेतों की बढ़ती सीमा, इन मुठभेड़ों की अहम वजह बनते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Khandwa News: पीने का पानी मांग रही महिलाओं से SDM की हुई थी तकरार, निगम ने अब 8 से अधिक पर दर्ज कराई FIR

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close