White Tiger Death in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित मैत्री बाग जू में सफेद मादा बाघ जया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद जू प्रबंधन और वन विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार जया की उम्र करीब 10 वर्ष थी. उसकी अचानक मौत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और DFO दुर्ग की मौजूदगी में तक़रीबन 3 बजे पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद प्राप्त सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया गया है.
प्रारंभिक तौर पर ये अंदेशा है कि पेट में इन्फेक्शन की वजह से बाघ की मौत हुई होगी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अंतिम कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. जया रविवार तक पूरी तरह सामान्य दिखाई दिख थी. इसलिए उसकी अचानक मौत पर कई सवाल भी उठ रहे हैं.
बता दें कि मैत्री बाग जू देश के प्रमुख सफेद बाघ संरक्षण केंद्रों में शामिल हैं. यहां वर्ष 1990 में ओडिशा के नंदनकानन जू से पहला सफेद बाघ का जोड़ा लाया गया था. इसके बाद से यहां सफेद बाघों का संरक्षण और प्रजनन जारी है. अब तक कुल 19 सफेद बाघों का जन्म इस जू में हो चुका है. वर्तमान समय में जू में कुल 6 सफेद बाघ मौजूद थे, जिसमें से जया की मौत के बाद अब सिर्फ 5 ही बचे हैं.
यह भी पढ़ें- Digital Arrest के गुनहगारों के आएंगे बुरे दिन, अब हर मामले की जांच करेगी CBI
जया की मौत के बाद वर्तमान में मैत्री बाग में सिर्फ 5 सफेद बाघ बच गए हैं. जू प्रबंधन भिलाई स्टील प्लांट की ओर से अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- MP Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा शीत सत्र के पहले दिन ही भारी हंगामा, कफ सिरप से मासूमों की मौतों पर घमासान