विज्ञापन
Story ProgressBack

Chhattisgarh Latest News: ये कैसी लापरवाही! एंबुलेंस में नहीं थी ऑक्सीजन की व्यवस्था, गई महिला की जान

Dantewada News: एरपुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई स्टाफ ना होने के कारण नॉर्मल एंबुलेंस से गर्भवती महिला को दंतेवाड़ा ज़िले के बारसूर उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए लाया जा रहा था. दावे बेशक किए जा रहे हैं लेकिन यहां स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ती हुई नजरा आ रही हैं. 

Chhattisgarh Latest News: ये कैसी लापरवाही! एंबुलेंस में नहीं थी ऑक्सीजन की व्यवस्था, गई महिला की जान
Latest News: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, गई एक महिला की जान

Chhattisgarh News: सरकारें (Government) लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कागजों से कहीं दूर नजर आती है. ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) से सामने आ रही है. जिसने सरकारी दावों की पोल खोल दी है. यहां प्रसव पीड़ा से परेशान महिला के लिए कॉल कर एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन आश्चर्यजनकरूप से एंबुलेंस में सिर्फ एंबुलेंस चालक था उसके साथ कोई एएनएम थी ना ही कोई ईएमटी. अगर इस महिला को संजीवनी एंबुलेंस या महतारी एक्सप्रेस में लेकर जाते तो इसकी जान बच सकती थी. अगर इस महिला को संजीवनी एंबुलेंस या महतारी एक्सप्रेस में लेकर जाते तो इसकी जान बच सकती थी.

ये कैसी आधी - अधूरी एंबुलेंस

बताइए ऐसी एंबुलेस का भी भला कोई क्या करेगा. जिसमें कोई जरूरी इक्विपमेंट्स ही ना हो. एंबुलेंस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया लेकिन एंबुलेंस के अंदर इलाज की कोई व्यवस्था ना होने के कारण प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला बेहोश हो गई. महिला को ना ही ऑक्सीजन मिल सकी ना ही कोई प्राथमिक उपचार ही मिला जिससे महिला ने बारसूर उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. 

एरपुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं था कोई स्टाफ

एरपुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई स्टाफ ना होने के कारण नॉर्मल एंबुलेंस से गर्भवती महिला को दंतेवाड़ा ज़िले के बारसूर उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए लाया जा रहा था. दावे बेशक किए जा रहे हैं लेकिन यहां स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं. मृतिका के पति पांडे का कहना है आज सुबह मेरी पत्नी को पेट दर्द शुरू हुआ उसके बाद मैने मेरे पड़ोसी के घर जाकर एरपुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एंबुलेंस को फोन कर बुलाया. एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही मेरी पत्नी डिलवरी हो गई और उसके बाद बेहोश हो गई. उसने बताया जो एंबुलेंस लेने आयी थी उसमे कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी. वह नॉर्मल गाड़ी जैसी थी. एरपुंड पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई स्टाफ नहीं होने के कारण हम बारसूर लेकर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें NDTV Interview: एमपी में नहीं थम रहा कांग्रेसियों के नाराज होने का सिलसिला, अब सीनियर MLA ने निकाला गुस्सा

हितामेटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समय पर नहीं खुलता

बताया जा रहा है कि ऐरपुण्ड में स्थित हितामेटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समय पर नहीं खुलता है. यहां के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी सुबह 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं और 3 बजे अस्पताल बंद कर वापस दंतेवाड़ा ज़िले के बारसूर चले जाते हैं. रात में भी कोई स्टाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं ठहरते. सभी स्टाफ बारसूर जाकर रुकते हैं. 

ये भी पढ़ें Ujjain: मैं बारिश कर दूं पैसे की... नोटों की गड्डी फैलाकर होमगार्ड के जवान ने बनाई वीडियो, वायरल होते ही ये हुआ 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
Chhattisgarh Latest News: ये कैसी लापरवाही! एंबुलेंस में नहीं थी ऑक्सीजन की व्यवस्था, गई महिला की जान
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;