Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (CG Finance Minister OP Choudhary) ने विधानसभा में बजट (Budget 2025-26) पेश किया. 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में युवाओं के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. इनमें नए कॉलेजों का निर्माण, नई भर्तियां भी शामिल हैं. ओपी चौधरी ने गति (GATI) थीम पर बजट पेश किया है. इसमें G मतलब का गुड गवर्नेंस, A का एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T का टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ है.
इन शहरों में बनेंगे नए कॉलेज (New Colleges in Chhattisgarh)
- छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने राज्य में 12 नए नर्सिंग कॉलेज के निर्माण की घोषणा की है. ये कॉलेज बलरामपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कुरूद, जांजगीर चांपा, नया रायपुर, बैकुंठपुर, कांकेर, कोरबा और महासमुंद में बनेंगे. इनके लिए बजट में 34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राज्य में फिलहाल 8 नर्सिंग कॉलेज, नए कॉलेज बनने के बाद इनकी संख्या 20 हो जाएगी.
- आईटीआई (ITI) और पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic) के अपग्रेड करने की घोषणा की है. इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
- छत्तीसगढ़ में IIT आईआईएम, IIIT और NIT के बाद एक और राष्ट्रीय संस्थान खोलने की घोषणा की है, जो नया रायपुर में बनेगा. यह नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) होगा. इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
- राज्य में 17 नई लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जो नालंदा परिसर की तर्ज पर बनेंगी.
- राज्य में नए फिजियोथेरेपी कॉलेज (Physiotherapy College in Chhattisgarh) स्थापित किए जाएंगे. बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, जगदलपुर, महेंद्रगढ़ और रायगढ़ में इनका निर्माण होगा. इसके लिए छह करोड़ का प्रावधान किया गया.
- युवाओं के प्रासंगिक कौशल विकास यानी स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बजट में 26 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- 20 विभागों में पिछले एक साल में 10000 से अधिक पदों पर भर्ती की स्वीकृति वित्त विभाग ने दी है. आने वाले वित्तीय वर्ष में भी भर्ती की प्रक्रिया को और तेज गति दी जाएगी. स्कूलों के शिक्षकों और कॉलेज के शैक्षणिक पदों की स्वीकृति भी इस वित्तीय वर्ष में दी जाएगी.
- सरगुजा एवं दुर्ग संभाग में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
- एसआईपी (Student Inovation Policy) के तहत युवाओं की रचनात्मकता , उद्यमिता को बढ़ाने और सशक्त विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बार 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.