Shivnath River: 70 सालों में पहली बार सूखी जीवनदायनी शिवनाथ नदी, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग

Shivnath River, Bemetara: जीवनदायिनी नदी शिवनाथ के सूखने से नगर में पेयजल के साथ-साथ निस्तारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या से सबसे ज्यादा मवेशीयों और अन्य पशु-पक्षियों को जूझना पड़ रहा है. गोवंश पानी की तलाश में नदी के किनारे भटक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Water Crisis in Bemetara: बेमेतरा जिला मुख्यालय से गुजरने वाली शिवनाथ नदी (Shivnath river) जिले के लोगों के लिए आम निस्तारी का मुख्य साधन है. इसी नदी से लोग पीने के पानी के साथ-साथ अपने मवेशियों का पालन-पोषण और खेती-किसानी करते हैं. फरवरी में जिस नदी में धारा बह रही थी, वहां आज लोग पैदल चल रहे हैं. लोगों के अनुसार, बेमेतरा जिले में जीवनदायनी शिवनाथ नदी 70 सालों में पहली बार सूखी है. 

अवैध रेत उत्खनन व निर्माण से सूख गई नदी 

शिवनाथ नदी पर गौण खनिज के रूप में प्रचुर मात्रा में रेत मिलता है. यह बहुत ही साफ होता है जिसके चलते रेत माफिया की नजर शिवनाथ नदी के इस बालू पर रहती है. रेत माफियाओं ने अवैध उत्खनन करने व ठेकेदार के द्वारा इंटकवेल टंकी बनाने के लिए एनीकेट के पानी को बहा दिए, जिसके चलते आज हालात विकराल हो गए हैं. 

Shivnath River: पानी की तलाश में पशु नदी के किनारे भटक रहे हैं. 

जिला मुख्यालय में 18 मार्च से पीने की पानी की सप्लाई बंद

जिला मुख्यालय के लगभग 30000 की आबादी वाले शहर को शिवनाथ नदी के अमोरा घाट से शुद्ध मीठा पानी फिल्टर कर प्रदान किया जाता है, लेकिन नदी में पानी खत्म होने के चलते 18 मार्च से शुद्ध मीठा पानी नहीं आ रहा है. इसके अलावा कई गांव में भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

मवेशी के साथ अन्य पशु पक्षी पानी के लिए भटक रहे

इंसान तो किसी तरह से पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मवेशीयों और अन्य पशु पक्षी को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. गोवंश पानी की तलाश में नदी के किनारे भटक रहे हैं. वहीं गांव में बने तालाबों और पोखर में भी पानी की कमी हो गई है.

Advertisement

जिम्मेदार अधिकारी गोल-मोल दे रहे जवाब

इंटरसीवेल बनाने के नाम पर नदी के एनीकट के गेट खोलकर पानी को क्यों पहाया गया? इस सवाल पर पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता जीपी ध्रुव ने कहा कि उनके द्वारा एनीकट के गेट नहीं खोला गया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नदी के किनारे टंकी बनाने के नाम पर फरवरी में इस नदी के अन्य कट को ठेकेदार के द्वारा खोल दिया गया था.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की बादशाहत बरकरार, गुजरात ने अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

Advertisement
Topics mentioned in this article