छत्तीसगढ़ सरकार का तोहफा, केसीसी के तहत बेमेतरा के किसानों को दिया गया 460 करोड़ का कर्ज

460 Crore Loan Farmers in Chhattisgarh: इस साल 500 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत 111000 किसानों को 460 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जा चुका है. जिसमें 276 करोड़ रुपये नगद और 184 करोड़ रुपये के खाद दिए गए हैं. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Farmers 460 Crore Loan in Bemetara: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसानों को खेती करने के लिए नगदी और खाद के रूप में केसीसी के माध्यम से कर्ज दिया किया जाता है. शून्य प्रतिशत ब्याज पर दिए जाने वाले इस कर्ज को लेकर किसान अपने खरीफ और रवि फसल की तैयारी करते हैं, किसानों को इसमें 60 प्रतिशत खाद के रूप में और 40 प्रतिशत नगद के रूप में दिया जाता है. 

छत्तीसगढ़ में 73000 करोड़ का रखा गया है लक्ष्य

इसी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अंतर्गत आने वाले 2058 सहकारी समितियां के माध्यम से  किसानों को 73000 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 6281 करोड़ रुपये का अल्पकालीन ऋण किसानों को प्रदान किया गया है और यह कर्ज का वितरण सितंबर माह तक चलेगा. छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष 6193 करोड़ रुपये अल्पकालिक कर्ज के रूप में किसानों को वितरित किया गया था. 

बेमेतरा जिले में 111000 किसान ले चुके कर्ज

वहीं बेमेतरा जिले की बात करें तो 19 जिला सहकारी बैंक के 102 सोसाइटियों के माध्यम से 110985 किसानों को 490 करोड़ 69 लाख 26 हजार रुपये का कर्ज 2023-24 में खरीफ वर्ष के लिए प्रदान किया गया था. इस साल 24-25 के लिए 500 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत 111000 किसानों को 460 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जा चुका है. जिसमें 276 करोड़ रुपये नगद और 184 करोड़ रुपये के खाद दिए गए हैं. 

किसानों के लिए संकट में वरदान साबित हो रहा केसीसी

जहाजपुर के रहने वाले उन्नत किसान व्यस्त नारायण शर्मा ने बताया कि केसीसी का कर्ज उनके लिए वरदान साबित होता है. दरअसल, समय पर और सस्ते दाम पर पहले उन्हें खाद मिल जाता है और जब अगस्त-सितंबर में उन्हें खेतों में मजदूरों को पेमेंट करने के लिए नगदी की आवश्यकता होती है, तब उन्हें समय पर और वह भी 0% ब्याज पर नगद राशि मिल जाती है, जिसके चलते उन्हें खेती करने में आसानी हो जाती है.

Advertisement

वहीं डरजरा के रहने वाले किसान प्रदीप दुबे ने कहा कि किसानों को केसीसी के तहत मिलने वाले खाद और नगद से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है.

ये भी पढ़े: Trains Cancelled: भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेन रद्द, कई के बदले गए मार्ग, यहां करें लिस्ट चेक

Advertisement

ये भी पढ़े: MP में मानदेय घोटाला: आउटसोर्स स्टॉफ का मानदेय 9267 रुपये, खातों में पहुंच रहा 5-6 हजार