CG Big Projects Inauguration: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) 9 दिसम्बर को अम्बिकापुर (Ambikapur) के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वो सरगुजा जिले को 495 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत वाले विकास कार्यों की सौगात देंगे, जिसमें 154 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से निर्मित 145 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 340 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 1047 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. विष्णु देव साय 9 दिसम्बर को ही मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले को 549 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात देंगे. चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम साय चिरमिरी में बनने वाले जिला हॉस्पिटल को लोकार्पित करेंगे. इस अवसर पर सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना का भी शुभारंभ करेंगे.
सरगुजा में इन योजनाओं का लोकार्पण
विष्णु देव साय द्वारा सरगुजा में लोकार्पित किए जाने वाले कार्यों में मुख्य रूप से 132 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से निर्मित 10 सड़कें, 3 करोड़ 59 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पांच ग्रामों में नल जल प्रदाय योजना और नगर निगम अम्बिकापुर में 3 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से निर्मित सर्व समाज मांगलिक भवन शामिल है.
इसके साथ ही, अंबिकापुर में 123 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से 46 एमएलडी क्षमता के तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 55 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 15 सड़कों, 55 करोड़ 5 लाख की लागत से 16 ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले स्टॉप डेम, एनीकट, एवं नहर नवीनीकरण कार्य, विभिन्न गांवों में 28 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से 243 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण तथा नगरीय निकायों में 5 करोड़ 92 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड, नाली, सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे.
ये भी पढ़ें :- Bima Sakhi Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉन्च करेंगे 'बीमा सखी योजना', जानें-इससे कैसे बदलेगी महिलाओं की दकदीर
एमसीबी को 549 करोड़ रुपये की सौगात
विष्णु देव साय 9 दिसम्बर को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को 549 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात देंगे. राज्य सरकार द्वारा चिरमिरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जिला चिकित्सालय के रूप में उन्नयन कर आवश्यक निर्माण किया गया है. यह जिला चिकित्सालय 100 बिस्तरों वाला है.
ये भी पढ़ें :- Video: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फैशन शो में बिखेरा जलवा, भारत मंडपम में ऐरी सिल्क जैकेट पहनकर उतरे तो देखते ही रह गए लोग