CG News: दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सीएम साय हुए शामिल, कहा-मेरे राजनीतिक गुरु रहे हैं स्वर्गीय दिलीप सिंह

Vishnu Dev Sai in Jashpur: जिले के पत्थलगांव किलकिला महादेव मंदिर प्रांगण में स्व. दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में आयोजित संस्कृति गौरव महासम्मेलन में विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव (Dilip Singh Judev) की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने कहा कि मेरे राजनीति गुरु स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के साथ लंबे समय तक काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मेरे राजनीतिक गुरु ने मुझे कई बार सांसद बनाया, विधायक बनाया, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष दायित्व भी मिला. उनका मेरे ऊपर बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है.

कई सालों तक उनके सानिध्य में किया काम-सीएम साय

स्व. दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर सीएम साय ने कहा कि 25 सालों तक मैंने उनके सानिध्य में काम किया. हिन्दू हृदय सम्राट दिलीप सिंह जूदेव महानायक थे. उन्होंने जशपुर समेत पूरे प्रदेश में धर्मांतरण विरुद्ध आंदोलन छेड़कर हिन्दू धर्म में घर वापसी करवाए. उन्होंने मंच से घोषण करते हुए कहा कि पत्थलगांव शहर में स्व. दिलीप सिंह जूदेव की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. 

ये भी पढ़ें :- Medical College के जूनियर डॉक्टरों ने जताया विरोध, इस वजह से कामकाज रहा ठप्प

किलकिला मंदिर का होगा कायाकल्प-सीएम साय

सीएम वीष्णु देव साय ने कहा कि किलकिला मंदिर परिसर सोलर लाइट, सांस्कृतिक भवन और गौशाला उन्नयन कार्य, मांड नदी में घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा. साथ ही, सीएम ने पत्थलगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने की घोषणा किया. उन्होंने ऑटोटोरियम और पत्थलगांव शहर में मॉडल बस स्टैंड घोषणा किए.

ये भी पढ़ें :- Independence Day Special: जानिए एक ऐसी महिला सफाई कर्मी के बारे में जो अपने घर की तरह करती है वार्ड में सफाई

Advertisement
Topics mentioned in this article