Vande Bharat Express: रायपुर से प्रयागराज पहुंचना होगा आसान, यहां दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें इसकी खासियत

Vande Bharat Express: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रयागराज का सफर अब आसान हो सकता है, क्योंकि इन दोनों शहरों के बीच रेल पटरी इंफ्राट्रक्चर पर तेजी से काम चल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि रेलवे का यह अहम रेल प्रोजेक्ट तैयार होने पर रायपुर स्टेशन से होकर अब स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Vande Bharat Express: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रयागराज का सफर अब आसान हो सकता है, क्योंकि इन दोनों शहरों के बीच रेल पटरी इंफ्राट्रक्चर पर तेजी से काम चल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि रेलवे का यह अहम रेल प्रोजेक्ट तैयार होने पर रायपुर स्टेशन से होकर अब स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी. ये ट्रेनें देशभर में चलाने की योजना है और अभी ऐसी 10 ट्रेनें निर्माणाधीन हैं. 

औद्योगिक साझेदारी के साथ स्लीपर वंदेभारत ट्रेन के 200 रैक बनाने की दिशा में रेलवे लगातार आगे बढ़ा है. लिहाजा इस ट्रेन के प्रयागराज जैसे ट्रैफिक रूट के लिए मिलने की उम्मीदें हैं. जिस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दोनों प्रमुख रेल लाइनें बिलासपुर से कटनी के मध्य 165 किलो मीटर तीसरी रेल लाइन तैयार कराने में रेलवे जुटा हुआ है. इसमें से 115 किमी लाइन तैयार हुई है और 50 किलोमीटर बनने के बाद इस रेल लाइन पर मालगाड़ी के साथ ही यात्री ट्रेनें की गति बढ़ेगी. बता दें कि बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का काम चल रहा है. रेलवे की ये परियोजना पूरी होने पर यात्रियों की आवाजाही तेज गति से होगी. इस बीच रेल अधिकारियों का मानना है कि सुगम्य भारत मिशन के तहत स्लीपर कोच की वंदे भारत ट्रेन चलाने की दिशा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तेजी से आगे बढ़ रहा है. 

Advertisement

37,018 करोड़ की है ये योजना

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य में रेल परियोजनाओं से जुड़ी जानकारी ली है. उनके मुताबिक, 37,018 करोड़ की लागत से कुल 2,731 किमी लंबी 25 परियोजनाएं जिसमें 8 नई लाइनें और 17 दोहरीकरण का प्लान है. अग्रवाल का कहना है कि कटनी रूट की तीसरी और झारसुगुड़ा की चौथी लाइन तैयार हो जाने पर रायपुर होकर वंदे भारत स्लीपर कोच की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. 

Advertisement

इसलिए बंधी हैं उम्मीदें 

हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर कोच चलाने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है. इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण दावेदारी है. उन्होंने लंबी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलाने की बात कही है. इसे लेकर पहला प्रोटोटाइप बन चुका है और जल्द ही इसका फील्ड ट्रायल किया जाएगा. इसी कड़ी में 200 वंदे भारत स्लीपर रैक प्रौद्योगिकी भागीदारी से निर्मित होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

जबलपुर में मजदूर की मौत, काम करते-करते टूट गई क्रेन, नीचे फंसने से हुआ हादसा

Accident : दमोह में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर 7 की दर्दनाक मौत 

खरगोन में बड़ा हादसा ! नहर में अचानक गिरी कार, 2 घंटे बाद लोगों की पड़ी नज़र 

Topics mentioned in this article