केंद्र के बजट पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान, बोले-आत्मनिर्भरता,समावेशिता और...    

Union Budget 2025: वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 27 लाख से ज्यादा किसानों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. हर वर्गों का ख्याल रखकर बजट बनाया गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Union Budget 2025: विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया है. इसमें सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. इसके बीच छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इस बजट को आत्मनिर्भरता, समावेशिता और ग्रामीण उत्थान का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है. 

 महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि केंद्रीय बजट आत्मनिर्भरता, समावेशिता और ग्रामीण उत्थान का प्रतीक है. गरीब कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.

अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा, यह निर्णय करदाताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. इससे मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी और वे अपनी आय का बेहतर उपयोग कर सकेंगे.

Advertisement
वित्त मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का निर्णय लिया, जिससे किसानों को लाभ होगा. इसके अलावा, प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी.

आम बजट में ग्रामीण विकास, किसान सशक्तिकरण और देश की समृद्धि के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं.वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 27 लाख से ज्यादा किसानों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार. 

Advertisement

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना निम्न उत्पादकता, मध्यम फसल सघनता और औसत से कम क्रेडिट मानकों वाले 100 जिलों को कवर करेगी. नई कर व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की आय पर शून्य आयकर.12 लाख रुपए तक की आय पर कोई आय कर देय नहीं होगा (वेतनभोगी कर दाताओं के लिए यह सीमा 75,000 की मानक कटौती के कारण 12.75 लाख रुपए होगी ). इसके लिए उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार भी जताया है. 

ये भी पढ़ें देशभर में 120 नई जगहों से हवाई उड़ान शुरू करेगी सरकार, बिहार में 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे

Advertisement

ये भी पढ़ें किसानों के लिए खुला सौगातों का पिटारा, 5 लाख रुपए हुई KCC लिमिट, PM धनधान्य योजना का भी ऐलान

Topics mentioned in this article