विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2025

Dangerous Dam: पिकनिक मनाने आए थे 4 दोस्त, देखते-देखते डूब गए डैम में उतरे दो दोस्त…

Two Friend Death In Maroda Dam: भिलाई जिले के मरौदा डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे चार दोस्तों की खुशी उस वक्त काफूर हो गई, जब डैम में नहाने उतरे उनके दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों को डैम की गहराई का अंदाजा नहीं था. नहाने उतरे युवक पानी की गहराई में चले गए,जिससे हादसा हो गया.

Dangerous Dam:  पिकनिक मनाने आए थे 4 दोस्त, देखते-देखते डूब गए डैम में उतरे दो दोस्त…
two friends drowned in deep water of Maroda dam

Maroda Dam: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के मरौदा डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए दोनों युवक डैम के आसपास पिकनिक मना रहे थे. हादसे के शिकार हुए दो दोस्त डैम के पानी में नहाने उतरे थे. मृतकों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था, जिससे डैम के पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. 

भिलाई जिले के मरौदा डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे दोस्तों की खुशी उस वक्त काफूर हो गई, जब डैम में नहाने उतरे उनके दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों को डैम की गहराई का अंदाजा नहीं था. नहाने उतरे युवक देखते ही देखते पानी की गहराई में चले गए, जिससे हादसा हो गया.

JEE Advanced 2025 Result: कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं ऑल इंडिया थर्ड रैंकर माजिद हुसैन

मरौदा डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे चार दोस्त

मामला निवाई थाना क्षेत्र में स्थित मरौदा डैम का है, जहां बीते रविवार दोपहर पिकनिक मनाने पहुंचे चार दोस्त में से दो युवक डैम में नहाने उतरे थे और डूबने से मारे गए. डैम के पानी का अंदाजा नहीं होने से युवक नहाते-नहाते गहरे पानी में उतर गए. उन्हें डैम में डूबता देख बाहर खड़े लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

युवकों को डैम के गहरा होने की जानकारी नहीं थी

रिपोर्ट के मुताबिक मरौदा डैम में पिकनिक मनाने पहुंचे दोस्तों को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि डैम का पानी गहरा है. यही कारण था कि खाना खाने के बाद दो दोस्त साहिल और जुनैद नहाने के लिए डैम में उतर गए. दोनों दोस्त डूबने लगे तो शोर मच गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों को बाहर जरूर निकाल लिया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई.

 MP Congress: कांग्रेस में 'गद्दारों' की होगी तलाश ! राहुल गांधी ने किस स्पेशल टास्क फोर्स को सौंपी जिम्मेदारी?

डैम में डूबने से मारे गए मृतक साहिल और जुनैद जब डैम में नहाने उतरे थे, तो शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ ही देर में दोनों पानी में डूबने लगे. पानी में उन्हें डूबता देख अन्य दोस्तों ने शोर मचाया. स्थानीय लोगों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने युवकों को डैम से बाहर निकाला.

Big Verdict: हाईकोर्ट ने कहा, 'पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध दुष्कर्म नहीं, लेकिन...', पढ़िए पूरा फैसला

मरौदा डैम में सुरक्षा इंतजामों पर खड़े हुए सवाल

पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे में मारे गए मृतक साहिल और जुनैद की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है. हादसे ने एक बार फिर मरौदा डैम में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हादसे ने डैम की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. 

डैम क्षेत्र में न वार्निंग बोर्ड है, न नहाने की मनाही

मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि डैम क्षेत्र में न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही नहाने की मनाही को लेकर सख्त निगरानी है. ऐसे में अक्सर लोग बिना किसी रोक-टोक के गहरे पानी में उतर जाते हैं. ताजा हादसे के बाद निवाई पुलिस ने लोगों से जलाशयों और डैम में पिकनिक मनाने के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया है. 

ये भी पढ़ें-The Final Game: आमने-सामने पंजाब और बेंगलुरु, पहली IPL ट्रॉफी के लिए कोहली को विराट चुनौती देंगे श्रेयस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close