नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, वक्त रहते 5 किलो का बम बरामद कर बड़ी तबाही को टाला

CG Naxalite News : सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के फिराक में बैठे नक्सलियों पर सुकमा पुलिस ने कार्रवाई की है. दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान नक्सल सामग्री भी जब्त हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नक्सली इस मंशा से छुपाकर रखे थे विस्फोटक सामग्री, पुलिस ने फूलबगड़ी के जंगल से किया गिरफ्तार.

CG News in Hindi : छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुकमा पुलिस को सफलता मिली है. फूलबगड़ी पुलिस और डीआरजी की टीम ने दो नक्सली गिरफ्तार कर लिए. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर जंगल से टिफिन बम 1 नग लगभग 05 किग्रा,  इलेक्ट्रिक वायर लगभग 18 मीटर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 2 नग, जिलेटिन रॉड 3 नग, झोला 1 नग और नक्सल पर्चा 6 नग बरामद किया गया. दोनों नक्सलियों के खिलाफ थाना फुलबगड़ी में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया.

पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे नक्सली

पुलिस अफसरों ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 7 दिसंबर को थाना फुलबगड़ी से जिला बल की पार्टी बड़सेट्टी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान ग्राम बड़ेसट्टी बुरदापारा, करकापारा के मध्य नाला के पास के जंगल में 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर लुकते/छिपते हुए भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Rising Summit: अदाणी करेंगे राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ का निवेश, जयपुर हवाई अड्डे का भी होगा विकास

सुरक्षा बलों ने की पूछताछ

पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी मंगा और माड़वी भीमाराम बताया. दोनों नक्सली संगठन में केरलापाल एरिया कमेटी अंतर्गत मूलेर आरपीसी में मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्य करना बताया. विस्फोटक सामग्रियों को छिपाकर रखे जाने के संबंध में पूछने पर सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग मे प्लांट कर नुकसान पहुंचाने की मंशा से रखा जाना बताया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के शहरी गरीबों को विष्णु सरकार का तोहफा, अब मिलेगा सस्ता घर, इन जिलों में बनाए जाएंगे 1650 आवास