Chhattisgarh Sex CD Case: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड केस में बरी हो गए हैं. मंगलवार को केस की सुनवाई करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने कथित सेक्स सीडी कांड मामले में सभी आरोपों से बघेल को बरी कर दिया. सीएम बघेल में सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लोगों से साझा की.
कथित सेक्स सीडी कांड में भाजपा सरकार के एक मंत्री का होना बताया गया था
गौरतलब है साल 2017 में सामने आए कथित सेक्स सीडी कांड में कथित तौर पर तत्कालीन भाजपा सरकार के एक मंत्री का होना बताया गया था, हालांकि बाद में कुछ मीडिया में सीडी के फर्जी होने की भी जानकारी आई थी. पूर्व सीएम बघेल के अधिवक्ता मनीष दत्त ने बताया कि सीबीआई कोर्ट ने बघेल के आवेदन पर विचार करते हुए उन्हें राहत प्रदान किया.
सीबीआई कोर्ट ने कहा कि पूर्व CM बघेल के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है
सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राहत देते हुए कहा कि मामले में दायर आरोप-पत्र में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं. पूर्व सीएम के अधिवक्ता ने जानकारी दी कि अदालत ने कहा कि बघेल के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है.
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने भूपेश बघेल को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया
पूर्व सीएम बघेल के अधिवक्ता मनीष दत्त ने मीडिया को बताया कि सीबीआई की विशेष अदातल के आदेश की प्रति बुधवार को उपलब्ध कराई जाएगी. मामले पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी के मीडिया सेल प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सीबीआई कोर्ट ने पूर्व सीएम को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है, अब उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है.
रायपुर के पंडरी पुलिस थाने में ब्लैकमेल व जबरन वसूली का केस दर्ज हुआ था
साल 2017 में कथित सेक्स सीडी कांड को लेकर भाजपा नेता प्रकाश बजाज द्वारा दायर एक शिकायत पर रायपुर के पंडरी पुलिस थाने में ब्लैकमेल और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें ‘‘एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर परेशान किया जा रहा था, जिसने उन्हें बताया कि उसके पास उनके आका की एक सीडी है.
मीडिया सलाहकार ने दावा किया था कि उनके पास एक मंत्री की सेक्स सीडी है
उल्लेखनीय है मामले की जांच के बाद एक टीम दिल्ली भेजी गई थी और 27 अक्टूबर 2017 को विनोद वर्मा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने 500 सीडी और पेन ड्राइव आदि बरामद करने का दावा किया था. वर्मा ने तब दावा किया था कि उनके पास छत्तीसगढ़ के एक मंत्री की सेक्स सीडी है.
मीडिया सलाहकार की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था कथित सेक्स सीडी
वर्मा की गिरफ्तारी के बाद रायपुर में ‘पोर्न वीडियो' सामने आया, जिससे कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक वाकयुद्ध शुरू हो गया। इसके बाद मूणत ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में बघेल और वर्मा के खिलाफ कथित तौर पर ‘‘फर्जी सीडी'' के जरिए उनकी छवि खराब करने की शिकायत दर्ज कराई.
आरोपियों में शामिल ऑटोमोबाइल डीलर ने जून 2018 में कर ली थी आत्महत्या
कथित सेक्स सीडी कांड में शामिल आरोपियों में से एक रायपुर के ऑटोमोबाइल डीलर रिंकू खानूजा ने जून 2018 में आत्महत्या कर ली थी.आरोपपत्र में सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए थे.
गिरफ्तार प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने तब जमानत लेने से इनकार किया था
कथित सेक्स सीडी कांड मामले को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के तत्कालीन अध्यक्ष बघेल को गिरफ्तार किया गया था, तब उन्होंने जमानत याचिका दायर करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. बघेल ने कहा था कि वह जेल में ‘सत्याग्रह' पर बैठेंगे.
बघेल ने दावा किया था कि उनके खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है
रायपुर केंद्रीय कारागार में तीन रातें बिताने के बाद बघेल ने अपनी जमानत याचिका दायर की,जिसके बाद उन्हें 27 सितंबर 2018 को विशेष सीबीआई अदालत ने जमानत दे दी. बघेल और कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि उनके खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित थी और सीबीआई की विशेष अदालत ने अब उन्हें सभी आरोपों से बरी भी कर दिया है.
2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीता चुनाव, सीएम चुने गए भूपेश बघेल
साल 2018 के अंत में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारी जीत दर्ज की और बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए गए. इसके बाद विनोद वर्मा को बघेल का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया. तब चुनावों के दौरान भाजपा ने सीडी कांड को लेकर बघेल पर निशाना साधा था. मामले की कार्यवाही सालों तक निष्क्रिय रही और हाल ही में सुनवाई शुरू हुई.