
Trump's 50% Tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) द्वारा भारत की वस्तुओं पर 50% टैरिफ (Trump's Tariffs) लगाने का विरोध शुरू हो गया है. ट्रंप के स्टेरिंग के विरोध में आरएसएस (RSS) स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ का नारा पर अमल करने की बात कह रही है. ट्रंप टैरिफ का जवाब देने स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ का नारा एक बार फिर चर्चा में आ गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ट्रंप टैरिफ के खिलाफ मुहिम छेड़ने का अनुरोध किया है.
स्वदेशी जागरण मंच का ऐलान
स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जगदीश पटेल कहते हैं कि "जिस प्रकार से अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यह जो टैरिफ कट लगाया है, हो सकता है सरकार इसके खिलाफ कुछ निर्णय ले, लेकिन समाज के एक संगठन के नाम समाज के एक संगठन के नाते आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने के नाते हमने स्वदेशी जागरण मंच पर एक निर्णय लिया. जनता सर्वोपरी होती है. आपके बीच में बहुत जनता के बीच में जना चाहिए और इस विषय और किसी विषय को रखना चाहिए. क्योंकि हम अगर भारतीय वास्तुओं और विक्रय करेंगे तो निश्चित रूप से यह तारीफ का जो प्रभाव है, वो उसको हम शून्य कर सकते हैं. आज भारत जो है दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. हम अगर अपने देश की वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे तो हमारी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी."
आरएसएस के जन जागरण का जनता पर कितना असर होगा इसका जवाब भविष्य में ही मिलेगा लेकिन स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के नारे ने नई सियासत शुरू कर दी है.
कांग्रेस का क्या कहना है?
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इस मुद्दे पर कहा कि "आरएसएस का पॉलीटिकल प्रोपागंडा है. वास्तव में यदि अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देना है तो भारत के प्रधानमंत्री जिस प्रकार से नोटबंदी के लिए शम को 8:00 बजे टीवी में आये थे वो जी 1 दिन टीवी पे आये देश के लोगों को सम्बोधित करें कि भारत के लोग आज से ही अमेरिकी सामान का बहिष्कार करते हैं. भारत पूरी दमदारी दिखाएं और अमेरिका के साथ पूरे तरीके से व्यापार बंद करने की धमकी दे."
यह भी पढ़ें : Gaudham Yojana: छत्तीसगढ़ में गौधाम योजना लॉन्च; नस्ल सुधार और रोजगार, जानिए क्यों खास है ये स्कीम?
यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Indian Railways: फेस्टिव सीजन के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम लागू; रेल यात्रियों को ऐसे मिलेगा फायदा