Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railways: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगातार हो रहे डेवलपमेंट कार्यों की वजह से एक बार फिर बिलासपुर डीविजन की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. आइए आपको इसकी पूरी लिस्ट बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raipur Train Cancelled: बिलासपुर और रायपुर के बीच ये ट्रेनें रहेंगे रद्द

Bilaspur Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Rail Division) में एक बार फिर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने अधोसंरचना विकास कार्यों के चलते चार ट्रेनों को रद्द किया है. रायपुर रेल मंडल (Raipur Rail Division) के भाटापारा एवं हथबंद रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग पर स्थित गर्डर लॉन्चिंग का कार्य तीसरी अप और मिडिल लाइन को ब्लॉक करके किया जाएगा. यह कार्य 17 अक्तूबर को रात 10 बजे से अगले 04 घंटे तक किया जाएगा . 

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

बिलासपुर से रायपुर की ओर जाने वाली कुल 4 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है. ये सभी गाड़ियां 18 और 19 अक्टूबर को रद्द रहेंगी.

  • बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी (18 अक्तूबर)
  • रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी (18 अक्तूबर) 
  • जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी (19 अक्तूबर)
  • रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैंसेजर स्पेशल नहीं चलेगी (19 अक्तूबर)

ये भी पढ़ें :- MP में इन सड़कों को मिलेगी नई रफ्तार, इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए ₹3 हजार करोड़ मंजूर, CM ने कहा थैंक यू

बीच में नियंत्रित होने वाली गाडियां

  • दिनांक 17 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को एक घंटे नियंत्रित की जाएगी
  • दिनांक 17 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस को एक घंटे नियंत्रित की जाएगी

ये भी पढ़ें :- Baloda Bazar News: खनन का अवैध कारोबार सक्रिय, रेत उत्खनन और परिवहन करते इतने पकड़े गए 

Topics mentioned in this article