Indian Railway: रेल यात्रियों की बढ़ने वाली है समस्या, इस रूट की इतनी ट्रेनों की रफ्तार थमने से देरी चलेंगी गाड़ियां

Chhattisgarh Train Cancel News Today: 12 जून 2024 को टाटानगर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Today Train Cancel News: रेलवे यात्रियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही. कभी ट्रेनों की धीमी रफ्तार, तो कभी अचानक दर्जनों ट्रेनों के रद्द होने से रेलवे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत कांसबहाल-राजगंगपुर सेक्शन में स्थित समपार संख्या 221 में आरसीसी स्लेब की लांचिंग का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा, जिसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसका विवरण इस प्रकार है.

रद्द होने वाली गाड़ियां

दिनांक 12 जून 2024 को टाटानगर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

दिनांक 11 जून 2024 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना होगी .

दिनांक 11 जून 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी .

दिनांक 11 जून 2024 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी .

Advertisement

दिनांक 12 जून 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना होगी.

ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को मिला पदभार, शिवराज और सिंधिया को मिली इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी

 गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाड़ी

 दिनांक 11 जून 2024 को आरा से रवाना होने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन में समाप्त होगी तथा 12 जून 2024 को 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस के रूप में राउरकेला स्टेशन से प्रारम्भ होगी . इस प्रकार दिनांक 12 जून 2024 को 13288/13287 आरा-दुर्ग-आरा साउथ बिहार, राउरकेला-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी .

ये भी पढ़ें- बलौदा बाजार में इसलिए भड़की हिंसा, पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने