Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अपने मुंह बोले भाई-बहन के साथ पिकनिक मनाने गई युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले युवती का अपहरण किया, फिर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने युवती के साथ गए मुंह बोले भाई और बहन को पहले ही बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया था. किसी तरह युवती का भाई पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पुलिस के अनुसार, पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के खरहरा नदी पिकनिक स्पॉट का है. पीड़िता अपने मुंह बोले भाई और बहनों के साथ घूमने गई थी. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी और उसके दोस्त पहले से ही मौके पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे हुए थे.
मुंह बोले भाई-बहन को किया कमरे में बंद
इसी बीच आरोपी की नजर युवती पर पड़ी. इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के साथ पहले छेड़छाड़ की, विरोध करने पर मारपीट की. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के मुंह बोले भाई और बहन को एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे.
कमरे से भागा युवक पुलिस के पास पहुंचा
इसी दौरान कमरे में बंधक बनाया गया युवक भागने में सफल रहा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पीड़िता के मुंह बोले भाई ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- 'बीवी हो गई दारूबाज', पति ने रोका, नहीं मानी तो मार डाला; रातभर लाश के पास बैठा रहा पति