Tax Notice: पूर्व CM के सरकारी आवास पर टैक्स नोटिस; भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय पर किया ऐसा पलटवार

Tax Notice: भूपेश बघेल ने कहा कि "मुझे बताया गया है कि मुझे 7258/- रुपए का भुगतान करना है. भले ही यह नोटिस अवैध हो लेकिन फिर भी मैं माननीय मुख्यमंत्री जी की इच्छा पूरी करूँगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tax Notice: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास पाटन सदन पर बकाया टैक्स को लेकर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. निगम के मुताबिक बघेल को कुल 7,258 रुपये का भुगतान करना है. इस पर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने नोटिस की प्रति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए तंज भरा बयान लिखा. उन्होंने कहा, “मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को 7,258 रुपये अदा करने का वचन देता हूं. वैसे तो शासकीय आवास में संपत्ति कर नहीं लगता, फिर भी जिस पाटन सदन को मैंने पौने दो साल पहले खाली कर दिया था, उसका नोटिस मुझे भेजा गया है."

बघेल का साय पर पलटवार

भूपेश बघेल को पाटन सदन उन्हें विधायक रहते हुए अलॉट हुआ था. कांग्रेस सरकार तक ये बंगला उनके नाम पर आवंटित था लेकिन सरकार बदलने के बाद बघेल ने इस बंगले को खाली कर दिया था. अब भूपेश बघेल ने कहा कि "मुझे बताया गया है कि मुझे 7258/- रुपए का भुगतान करना है. भले ही यह नोटिस अवैध हो लेकिन फिर भी मैं माननीय मुख्यमंत्री जी की इच्छा पूरी करूँगा. अच्छा है कि वे भी तैयार रहें क्योंकि उनकी सरकार 'कुनकुरी सदन' का भी तो टैक्स मांगेगी!"

यह भी पढ़ें : CG Naxal Encounter: बीजापुर में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियार समेत ये वस्तुएं हुईं बरामद

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम को नई ट्रेन की सौगात; PM मोदी की 'एक्ट ईस्ट' नीति, पूर्वोत्तर में रेलवे का विकास

यह भी पढ़ें : Fake Sim Card: मध्य प्रदेश के 5 जिलों में फर्जी सिम के मामले एक्टिव; साइबर क्राइम में इतने SIM कार्ड हुए यूज

Advertisement

यह भी पढ़ें : Gandhi Sagar Forest Retreat: लग्जरी कैंपिंग में एडवेंचर; CM करेंगे गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ