कोरिया में स्वाइन फ्लू ने ली एक महिला की जान, इन लक्षणों न करें नजरअंदाज

Swine Flu Symptoms in Hindi : कोरिया जिले (Koriya) की एक महिला मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. महिला का इलाज बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था. परिजनों ने 4 अगस्त को महिला को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.

Advertisement
Read Time: 3 mins
(

Chhattisgarh News in Hindi : कोरिया जिले (Koriya) की एक महिला मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. महिला का इलाज बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था. परिजनों ने 4 अगस्त को महिला को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जानकारी के अनुसार, महिला को वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला, जो SECL कर्मी की पत्नी थी. महिला की उम्र 51 साल थी. महिला को सर्दी, खांसी और तेज बुखार की शिकायत के बाद पहले वायरल फीवर का इलाज किया जा रहा था. जब ज्यादा कफ और कमजोरी महसूस हुई, तो उसे जिला अस्पताल लाया गया. इसके बाद 4 अगस्त को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई.

क्या बोले डॉक्टर ?

इसे लेकर CMHO डॉ. आर. एस. सेंगर ने बताया कि शुक्रवार सुबह यह सूचना मिली कि अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर में पाण्डवपारा के मरीज की मौत हो गई है, जो स्वाइन फ्लू पॉजिटिव थीं. पहले मरीज को जिला अस्पताल के ओपीडी में दिखाया गया था, लेकिन उसके पति ने अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर में इलाज कराने का फैसला किया था.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मरीज की मौत की सूचना के बाद, स्वास्थ्य विभाग की टीम पाण्डवपारा में घर-घर सर्वे कर रही है. सर्वे के बाद यह पता चलेगा कि स्थानीय लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं या नहीं. CMHO ने बताया कि बारिश के मौसम में वायरस का असर ज़्यादा रहता है. स्वाइन फ्लू में सर्दी, बुखार और जुकाम के सामान्य लक्षण होते हैं, लेकिन यह सामान्य दवाओं से ठीक नहीं होता है, इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच कराएं.

Advertisement

मास्क का इस्तेमाल

स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है. स्वाइन फ्लू से महिला की मौत के बाद पाण्डवपारा में घर-घर जाकर सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की जांच की जा रही है. इसके बाद स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों की जानकारी सामने आएगी. लोगों को सुरक्षा के लिए मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

जबलपुर में स्वाइन फ़्लू के मामले सामने से हड़कंप ! कैसे फैलती है ये बीमारी ?

Topics mentioned in this article