Swachh Survekshan 2024-25 Awards: स्वच्छता में विश्रामपुर की चमक, एक छोटे से नगर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

Swachh Survekshan 2024-25 Awards: विश्रामपुर की यह स्वच्छता की यात्रा बताती है कि बड़ा बदलाव लाने के लिए बड़े शहर नहीं, बड़े इरादे चाहिए और इस बदलाव की अगुआई की उन महिलाओं ने, जो झाड़ू लेकर निकलीं, लेकिन पीछे छोड़ गईं एक राष्ट्रीय उदाहरण.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Swachh Survekshan 2024-25 Awards: स्वच्छ शहरों का सम्मान

Swachh Survekshan 2024-25 Awards: छत्तीसगढ़ की एक छोटी नगर पंचायत विश्रामपुर आज पूरे देश के सामने स्वच्छता की एक चमकदार मिसाल बनकर उभरी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान किए है. इसमें विश्रामपुर का नाम भी है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्रामपुर ने 20 हजार से कम जनसंख्या वाली श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सुपर स्वच्छता लीग सम्मान प्राप्त किया है. यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, यह हजारों घंटों की मेहनत, संघर्ष और सच्चे समर्पण की कहानी है. एक ऐसी कहानी, जिसमें नायक हैं. विश्रामपुर की स्वच्छता दीदियां. 

सुबह से जुट जाती हैं स्वच्छता दीदियां

स्वच्छता दीदियों ने अपने हाथों में झाड़ू थामकर सिर्फ कचरा नहीं हटाया, बल्कि गंदगी के खिलाफ लड़ाई में प्रेरणा का प्रतीक बन गईं. बारिश हो, ठंड हो या तेज़ धूप हर सुबह ये महिलाएं अपने मिशन पर निकलती हैं. ताकि विश्रामपुर की हर गली, हर नुक्कड़ साफ और स्वच्छ बनी रहे. इनका काम सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं रहा, इन्होंने बदलाव लाने लोगों तक जागरूकता भी फैलाई, यही वजह है कि आज पूरा नगर उनके प्रयासों पर गर्व कर रहा है.

Advertisement

चुनौतियां कठिन, लेकिन हौसले थे बुलंद

15 वार्डों वाले विश्रामपुर नगर पंचायत की अधिकतर ज़मीन SECL के अंतर्गत आती है. जिससे सफाई का दायरा सीमित संसाधनों के बीच काफी चुनौतीपूर्ण रहा. SECL अपने क्षेत्रों की सफाई खुद करता है, लेकिन बाकी इलाके की ज़िम्मेदारी पूरी तरह नगर पंचायत और उसकी स्वच्छता टीम की होती है. बावजूद इसके, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और स्वयं नगरवासी – सबने मिलकर यह साबित कर दिया कि जब इरादा नेक हो, तो संसाधन आड़े नहीं आते.

Advertisement

मेहनत को मिला राष्ट्रीय सम्मान

जब विज्ञान भवन में नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव महामहिम राष्ट्रपति से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ले रहे थे, उस क्षण में विश्रामपुर की हर गली, हर घर, और हर स्वच्छता दीदी की मेहनत का सम्मान गूंज रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan Awards: राष्ट्रपति के हाथों MP के 8 शहरों का सम्मान, स्वच्छ सर्वेक्षण में इनका नाम

यह भी पढ़ें : Law & Order: छत्तीसगढ़ में हर दिन 3 मर्डर, 7 अपहरण; सदन में मचा हंगामा, कांग्रेस ने BJP को आंकड़ों में घेरा

यह भी पढ़ें : Balrampur News: नक्सली संगठन का मेंबर बनकर करता था लूट; कई अपराध को दिया अंजाम, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें : MP Tourism Board: चित्रकूट का होगा कायाकल्प; सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन से अनुबंध; ये सुविधाएं मिलेंगी