Sushasan Diwas 2024: रायपुर और जशपुर में सीएम साय का खास कार्यक्रम, अटल बिहारी वाजपेयी को करेंगे याद

Atal Bihari Vajpayee Jayanti 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज, 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर और जशपुर जिले के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे अटल बिहारी वाजपेयी को याद करेंगे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sushashan Diwas 2024: सीएम साय करेंगे अटल बिहारी वाजपेयी को याद

Latest News in Hindi: 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas 2024) के साथ-साथ भारत में सुशासन दिवस (Sushashan Diwas) भी मनाया जाता है. इस दिन अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को याद किया जाता है. इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम साय रायपुर (Raipur) और जशपुर (Jashpur) में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और अटल बिहारी को याद करेंगे.

रायपुर में आयोजित होंगे ये कार्यक्रम

मुख्यमंत्री साय सुबह 10.45 बजे रायपुर के अवंती बिहार स्थित अटल चौक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सुबह 11.15 बजे रायपुर के बोरियाकला स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे.

अटल सुशासन चौपाल में होंगे शामिल 

मुख्यमंत्री साय दोपहर 12 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के सराईटोली पहुंचेंगे और वहां अटल चौक के पास मंडी मैदान में अटल सुशासन चौपाल में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 2.45 बजे सराईटोली से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.05 बजे कुनकुरी विकासखंड के सलियाटोली पहुंचेंगे और वहां स्टेडियम में अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ें :- जान लीजिए केन-बेतवा लिंक परियोजना की पूरी A B C D, कैसे 8 साल में बदल जाएगा पूरा बुंदेलखंड?

Advertisement

कई विकास कार्यों का भूमिपूजन

सुशासन दिवस के अवसर पर सीएम साय इस अवसर पर वे विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे. देश के प्रकृति परीक्षण अभियान में भी वे शामिल होंगे. सीएम साय शाम 4.05 बजे सलियाटोली से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 4.15 बजे कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बगिया पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे.

ये भी पढ़ें :- Pachmarhi Mahotsav: पचमढ़ी में 7 दिनों तक ल सकेंगे एडवेंचर एक्टिविटीज व कल्चरल प्रोग्राम्स का मजा, ऐसा है शेड्यूल

Advertisement