बंद घर में मिला पति-पत्नी का शव, शरीर पर चोट के निशान ने बढ़ाई हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच 

Murder Case: सरगुजा के एक गांव के बंद घर में पति-पत्नी का शव मिला है. शरीर पर चोट के निशान होने से पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Husband Wife Murder Case: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुम्हरता में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब घर के अंदर पति-पत्नी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच ने इसकी सूचना दरिमा थाने में दी.मृत दंपति की पहचान गांव के निवासी रीमा राम उम्र 52 वर्ष और उसकी पत्नी उर्मिला उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने घर का दरवाज़ा बंद पाया और किसी अनहोनी की आशंका पर सरपंच को सूचना दी. सूचना पर सरपंच द्वारा दरिमा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जब घर का दरवाज़ा खोला गया तो अंदर खून से लथपथ दंपति के शव पड़े हुए थे.

सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले......

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक दंपति के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है. उन्होंने ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि किसी धारदार या भारी वस्तु से हमला किया गया होगा. जिससे दोनों की मौत हुई होगी.

हालांकि हत्या के कारणों और घटना की रात क्या हुआ, इस पर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. वही पड़ोसियों के अनुसार मृतकों के घर से रात के समय कोई शोरगुल सुनाई नहीं दिया, जिससे घटना और भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच 

पुलिस आसपास के इलाके और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है, साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य इकट्ठे किए जा सकें. पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर ही हत्या की वजह और अपराधी का सुराग मिल सकेगा. बहरहाल इस घटना से पुरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है और लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह दोहरा हत्याकांड कैसे और क्यों हुआ.

ये भी पढ़ें बंद हुए केदारनाथ के कपाट, अब कहां विराजमान होंगे बाबा केदार? 6 महीने तक इस खास स्थल पर होती है पूजा

Advertisement

Topics mentioned in this article