भोले-भाले ग्रामीणों को फंसाकर खुलवाते बैंक खाता, फिर करते ठगी का गंदा खेल; पुलिस ने दबोचे सरगना समेत 5 साइबर ठग

Surajpur Crime News: छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह गांव के भोले-भाले लोगों को फंसाते थे और उनसे बैंक खाता खुलवाते थे. फिर उसकी सारी डिटेल्स अपने पास रखते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Hindi News: सूरजपुर पुलिस ने नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के खाते से 2 लाख से ज्यादा की रकम जब्त की गई है. आरोपी साइबर ठगों के साथ मिलकर उन्हें फर्जी अकाउंट मुहैया कराया करते थे.

दरअसल, सूरजपुर पुलिस को पुलिस मुख्यालय रायपुर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग फ्रॉड करने के लिए ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर उनसे बैंकों में नया अकाउंट खुलवाते थे. इसके बाद उनसे खाते की पूरी जानकारी अपने पास ले लेते थे. इसके लिए इन आरोपियों को 20 से 25 हजार रुपये मिलते थे.

भोपाल के साइबर ठग

शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने सौरभ साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह भोपाल के कुछ साइबर ठगों के संपर्क में था और इन्हीं ठगों ने उसे ग्रामीणों से खाता खुलवाने के लिए कहा था. 

सरगनाओं को पुलिस ने रिमांड पर लिया

आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इनके नाम सौरभ साहू, अमन साहू, विशाल साहू और सूर्य सोनवानी हैं. फिलहाल पुलिस ने मुख्य सरगना सौरभ साहू और अमन साहू को कोर्ट से 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया है. बाकी के 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द इस मामले में बड़े खुलासे किए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मानव तस्कर के साथ दो बांग्लादेशी चोर गिरफ्तार, बरामद हुए 58 लाख के जेवर; 10 बार बॉर्डर पार कर चुका है सरगना

Topics mentioned in this article