साइबर फ्रॉड गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे मुनाफे का लालच

Cyber Fraud Gang : पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला सूरजपुर का है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cyber cheating News :  छत्तीसगढ़ में साइबर ठग, ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वहीं, सूरजपुर पुलिस ऐसे मामलों को लेकर एक्शन मोड पर है. पुलिस टीम ने शुक्रवार को नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के खाते से 2 लाख से ज्यादा की रकम जब्त की गई. पैसों का लालच देकर ठगी गिरोह के सदस्य ग्रामीणों को प्रलोभन देते थे. उन्हें आसानी से अपने जाल में फंसा लेते थे. 

बैंकों में नया अकाउंट खुलवाते थे

यह आरोपी साइबर ठगों के साथ मिलकर उन्हें फर्जी अकाउंट मुहैया कराया करते थे. दरअसल, सूरजपुर पुलिस मुख्यालय को रायपुर से जानकारी दी गई कि कुछ लोग फ्रॉड करने के लिए ग्रामीण लोगों को कुछ पैसे का लालच देकर उनसे बैंकों में नया अकाउंट खुलवाते थे. फिर उस अकाउंट का पूरा डिटेल अपने पास ले लेते थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मीसाबंदियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025 पारित, जानें इससे क्या होगा

Advertisement

आरोपियों को 20 से 25 हजार रुपये मिलते थे

इसके लिए इन आरोपियों को 20 से 25 हजार रुपये मिलते थे. शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने सौरभ साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह भोपाल के कुछ साइबर ठगों के संपर्क में था. उन्हीं के द्वारा उसे ग्रामीणों से खाता खुलवाने की बात कही गई. आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके नाम सौरभ साहू, अमन साहू, विशाल साहू और सूर्य सोनवानी है. फिलहाल पुलिस ने मुख्य सरगना सौरभ साहू और अमन साहू को न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया. वहीं, 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.पुलिस का दावा है कि जल्द इस मामले में बड़े खुलासे किए जाएंगे.प्रशांत ठाकुर एसपी सूरजपुर ने कहा पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Minor Delivered Baby: 9 माह पहले हुआ था रेप, हॉस्टल में रह रही 8वीं क्लास की छात्रा ने अब बच्चे को दिया जन्म