मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का फूटा जोरदार गुस्सा, PWD के SDO को घटिया सड़क निर्माण पर लगाई फटकार  

Chhattisgarh: सूरजपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का अफसरों पर जोरदार गुस्सा फूट पड़ा. घटिया सड़क निर्माण पर उन्होंने अफसरों को खूब फटकार लगाई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओडगी ब्लॉक के धरसेढ़ी इलाके में सड़क निर्माण कार्य की धीमी और घटिया गुणवत्ता को लेकर उस समय बड़ा हंगामा देखने को मिला जब प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मौके पर पहुंचीं. ग्रामीणों की शिकायतों के बाद अचानक निरीक्षण के लिए पहुंची मंत्री ने सड़क की हालत देखकर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

धरसेढ़ी से कर्री कुप्पि तक 14 किलोमीटर की सड़क 15 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है. यह सड़क आगे चलकर कोरिया जिले के सोनहत से भी जुड़ेगी, जिससे आवागमन में बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद थी. इसी वर्ष जून माह में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्वयं इस सड़क का भूमिपूजन किया था और तेज़ व गुणवत्तापूर्ण निर्माण का भरोसा दिया था. लेकिन परियोजना की स्थिति कुछ और ही कहानी कह रही है..

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि लगभग आठ महीने बीतने के बाद भी मात्र 6 किलोमीटर तक ही टायरिंग का कार्य पूरा हो पाया है. वहीं, सड़क के कई हिस्सों पर घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग और असमान लेवलिंग के कारण सड़क जगह-जगह से उखड़ती नज़र आई. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बनने लगे थे, जबकि निर्माण अभी अधूरा ही था.

स्थिति का जायज़ा लेते हुए मंत्री ने PWD के SDO राजीव वर्मा से धीमी प्रगति और खराब गुणवत्ता को लेकर कड़े सवाल पूछे. शुरुआत में अधिकारी ने खुद को 8 महीने से छुट्टी पर होने की दलील देकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की, लेकिन मंत्री के कड़े तेवर देखते ही अधिकारी बैकफुट पर आए और अपनी गलती स्वीकार कर ली.

Advertisement

ये भी पढ़ें CGPSC Results 2024: लड़कों ने मारी बाजी, Top 10 में लड़कियों के मुकाबले सबसे ज्यादा रहे, देखें नाम  

मंत्री ने अफसरों को दी चेतावनी

मंत्री राजवाड़े ने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन द्वारा करोड़ों की लागत से सड़कें जनता की सुविधा के लिए बनाई जा रही हैं, न कि भ्रष्टाचार करने के लिए.उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित मानकों के अनुसार ही शेष कार्य पूरा किया जाए और जो भी त्रुटियां अब तक हुई हैं, उन्हें तुरंत ठीक किया जाए..ग्रामीणों ने मंत्री के मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने की सराहना की और उम्मीद जताई कि अब सड़क निर्माण में तेजी आएगी.उन्होंने कहा कि सोनहत और आसपास के क्षेत्रों से जुड़ने वाला यह मार्ग स्थानीय लोगों के रोजमर्रा के सफर और आर्थिक गतिविधियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.मंत्री के निरीक्षण के बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें CGPSC Result 2024 Top 10: देर रात जारी हुआ CGPSC का रिजल्ट, दुर्ग के देवेश ने मारी बाजी, देखें टॉप 10 लिस्ट

Topics mentioned in this article