Chhattisgarh Flood News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बीच दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता के चीता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि ढाई महीने के बच्चे के डूबने की खबर ने लोगों का दिल दहला दिया है. खबर लिखे जाने तक डीडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी.
दरअसल, सूरजपुर के कोतवाली थाना इलाके गेतरा गांव में मंगलवार को एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर मगरिया नहर को पार कर रही थी. इस दौरान ढाई वर्ष के बच्चे का हाथ पकड़ी हुई थी और तीन महीने के बच्चे को गोद में लेकर मगरिया नहर पार कर पति के मौत के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने जा रही थी. लेकिन दो दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से नहर का जलस्तर बढ़ा हुआ था. ऐसे में अचानक महिला नहर को पार करने लगी. उसी दौरान ढाई वर्षीय बच्चे का नाला में बैलेंस बिगड़ गया, जिसे बचाने के दौरान महिला के हाथ से गोद से बच्चा छिटक कर पानी में गिर गया. इस दौरान पानी का बहाव इतना तेज़ था कि पलक झपकते ही तीन माह का बच्चा आंखों से ओझल हो गया. बेबस महिला अपने ढाई वर्षीय बच्चे को पानी से सुरक्षित निकाल कर गुम बच्चे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही, जिसके बाद उसने गांव वालों की इसकी सूचना दी.
तेज बहाव ने बढ़ाई परेशानी
ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके माध्यम से DDRF की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की, लेकिन लगभग 12 घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली. टीम के अनुसार तीन माह का बच्चा होने की वजह से समस्या आ रही है. पानी का बहाव तेज होने की वजह से दूर बहने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- मसला- बिजली दरों में बढ़ोतरी का पर छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष और CM ने एक-दूसरे को 'थैंक्यू' क्यों कहा?
इस हादसे से पीड़ित मां के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, एक दिन पहले ही महिला संगीता के 30 वर्षीय पति अमर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पति के आत्महत्या के पीछे की वजह क्या रही, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. वहीं, पति की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि तीन माह के बच्चे के नाले में डूबने की खबर सामने आने से पीड़ित मां समेत परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फिलहाल, पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में Cyber फ्रॉड के 1,301 मामले में ठगों ने ₹107 करोड़ का लगाया चूना, डिप्टी CM का सनसनीखेज खुलासा