छत्तीसगढ़ का नटवरलाल: 23 साल की उम्र में 200 करोड़ का लगाया चूना, बड़े-बड़े लोगों को ऐसे बनाया शिकार

Surajpur Fraud: आप सभी ने नटवरलाल की कहानी तो सुनी होगी, लेकिन क्या आपको छत्तीसगढ़ के नटवरलाल के बारे में पता है? यह नटवरलाल महज 23 साल की उम्र में सैकड़ो लोगों को लगभग 200 करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Surajpur Fraud: आप सभी ने नटवरलाल की कहानी तो सुनी होगी, लेकिन क्या आपको छत्तीसगढ़ के नटवरलाल के बारे में पता है? यह नटवरलाल महज 23 साल की उम्र में सैकड़ो लोगों को लगभग 200 करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया. महंगी लग्ज़री गाड़ियों का शौक और शॉटकट से पैसे कमाने की सनक ने एक युवक को शातिर ठग बना दिया.
कल तक गांव की गलियों में घूमने वाला लड़का रातों रात करोड़पति बन गया. हालांकि पुलिस के पास इस नटवरलाल की शिकायत पहुंच चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ इस मामले में अब तक खाली ही हैं. वहीं निवेशक लगातार आरोपी के घर और दुकान के चक्कर लगा रहे हैं. 

कौन है ये नटवरलाल? 

सूरजपुर के जिला मुख्यालय से महज़ 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवप्रसाद नगर इलाके का सोनपुर गांव, जहां 23 वर्षीय अशफ़ाकउल्ला रहता था. इसने पढ़ाई तो ज्यादा नहीं की, लेकिन शुरू से ही वह गांव के लोगों को ब्याज का लालच देना और पैसे को दोगुना करने की बात कह कर वह छोटी-मोटी रकम लेता रहता था. लेकिन कुछ समय बाद उसके इस हेराफेरी में उसके पिता और जीजा का साथ मिलने के बाद वह स्थानीय लोगों को मोटा ब्याज और पैसे का दोगुना करने का लालच देने लगा. पहले हजारों, फिर लाखों और करोड़ों रुपए लेने लगा. शुरू-शुरू में लोगों के विश्वास जीतने के लिए कुछ लोगों का पैसा दोगुना किया और मोटा ब्याज भी दिया. साथ ही उपहार के तौर पर कई लोगों को महंगी गाड़ियां और मोबाइल भी गिफ्ट किया करता था.

Advertisement

बड़े-बड़े आए झांसे में 

सूत्र बताते हैं कि उसके इस ठगी के खेल में मामूली ग्रामीण से लेकर पढ़ा-लिखा तबका जैसे- वकील, शिक्षक, पुलिस, नेता और बड़े व्यापारी भी अशफ़ाकउल्ला का शिकार बने हैं. तीन सालों तक आरोपी अपने इस ठगी के कारोबार को चलाता रहा और किसी के द्वारा कोई शिकायत भी नहीं की गई. आखिरकार, जब यह रकम 200 करोड़ से ज्यादा की हो गई तब एकाएक अशफ़ाकउल्ला अपने परिवार सहित गायब हो गया. हालांकि वह बीच-बीच में सोशल मीडिया पर आकर निवेशकों का पैसा लौटाने का दावा करते दिखे. साथ ही खुद को पाक-साफ बताया था. लेकिन जब निवेशकों का सब्र का बांध टूट गया तब वह उसकी दुकान में पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे. अभी तक पुलिस में तीन शिकायत दर्ज की गई है जिसमे 85 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया गया है. जबकि सैकड़ो लोग अब शिकायत करने की तैयारी में हैं. 

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच मैं जुट गई है. साथ ही कोतवाली पुलिस ने  एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. अभी तक पुलिस के पास अशफ़ाकउल्ला के खिलाफ तीन शिकायतें की गई है. साथ ही उसके सहयोगी के द्वारा बुलेट शोरूम के मालिक को जान से मारने की धमकी और उसके शोरूम में आग लगाने की धमकी की भी एक शिकायत की गई है. इसके अलावा पुलिस यह अपील कर रही है कि जिसके साथ भी ठगी की गई है वह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि पुलिस आरोपी पर सख्त कार्रवाई कर सके. 

Advertisement

पहले भी आए हैं मामले 

छत्तीसगढ़ के रायकोना में भी शिवा साहू नाम का युवक सैकड़ो लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका था. इसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी पिछले 3 सालों से अशफ़ाकउल्ला बेखौफ होकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहा था, लेकिन पुलिस कार्रवाही करने की बजाय शिकायत के इंतजार में बैठी रही. हालांकि मीडिया लगातार खबरों के माध्यम से पुलिस को आगाह करती रही बावजूद इसके पुलिस विभाग के द्वारा कोई कार्रवाही नहीं करना कई सवालों को जन्म देता है. 

इसे भी पढ़ें- Railway News: 1 जनवरी से चलेंगी 48 स्पेशल ट्रेन, किराया होगा कम! सफर होगा आसान, चेक करें लिस्ट

Topics mentioned in this article