जिला शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर होते ही जिले में जश्न, शिक्षकों ने पटाखे फोड़े और बांटी मिठाईयां

DEO Transfer : सूरजपुर जिले की जिला शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है. इस खबर के बाद जिलेभर के शिक्षकों में खुशी की लहर है. आइए जानते हैं इसके पीछे आखिर क्या वजह है?  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Surajpur DEO Transfer News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां गुरूवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जिला शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर होते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी ने पटाखे फोड़े और मिठाईयां बांटी. 

विवादों में रही हैं डीईओ 

लंबे समय से विवादों में रहीं जिला शिक्षा अधिकारी DEO भारती वर्मा का तबादला कर दिया गया है. अब वे रायपुर में नई जिम्मेदारी संभालेंगी. उनकी जगह अजय मिश्रा को सूरजपुर का नया जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है. तबादले की खबर सामने आते ही जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई. कई जगह मिठाइयां बांटी गईं, पटाखे फोड़े गए और शिक्षकों ने एक-दूसरे को बधाई दी. 

अपमानजनक और तानाशाही व्यवहार से परेशान थे शिक्षक 

शिक्षकों का आरोप था कि भारती वर्मा का व्यवहार अपमानजनक और तानाशाही जैसा था. इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों और अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी.यहां तक कि सत्तापक्ष के नेताओं ने भी उनके रवैये पर सवाल उठाए थे. तबादले के बाद शिक्षकों ने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और सहयोगियों का आभार जताया. 

ये भी पढ़ें जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रवाना हो रहा हूं... विदेश रवानगी से पहले CM ने कही ये बात

Advertisement

ये भी पढ़ें CM विष्णु देव साय का पहला विदेश दौरा, आज रायपुर से दिल्ली के लिए होंगे रवाना, जानें पूरा प्लान 

Topics mentioned in this article