कलेक्टर ने CMHO को थमाया नोटिस, झलगी में प्रसव की घटना पर मांगा जवाब, NDTV की खबर के बाद एक्शन

NDTV Big impact: सूरजपुर जिले में NDTV की खबर का एक बड़ा असर हुआ है. झलगी में महिला के प्रसव के मामले में सीएमएचओ को कलेक्टर ने नोटिस जारी कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में NDTV की खबर का एक बड़ा असर हुआ है. यहां झलगी में प्रसूता के प्रसव की घटना को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है. 

खुले में हो गया था प्रसव 

दरअसल जिले के बड़सरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई थी. यहां एक गर्भवती महिला को झलगी में बैठाकर एंबुलेंस तक ले जाया गया और रास्ते में ही उसका खुले आसमान के नीचे प्रसव हो गया. अब प्रशासन की नजर इस मामले पर पड़ी है. दो दिन पहले NDTV पर चली इस खबर ने सिस्टम की खामियों को उजागर किया और अब इसका असर साफ दिखाई दे रहा है.

ये है मामला 

घटना के अनुसार, आमाखोखा बस्ती की 25 वर्षीय आदिवासी महिला मानकुंवर सिंह को जब प्रसव पीड़ा हुई, तो सड़क न होने के कारण एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच सकी. मजबूर होकर परिजनों ने उसे खेतों में धान ढोने वाली बांस की झलगी में बैठाकर दो किलोमीटर दूर पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन बीच रास्ते में ही मानकुंवर का प्रसव खुले मैदान में हो गया. ये दृश्य केवल इंसानियत को झकझोरने वाला नहीं था, बल्कि शासन-प्रशासन की उपेक्षा का सबूत भी था.

NDTV की खबर सामने आने के बाद सूरजपुर जिला प्रशासन हरकत में आया है. कलेक्टर एस जयवर्धन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कपिल देव पैकरा को  शो-कॉज नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है. इससे यह स्पष्ट है कि प्रशासन अब जिम्मेदारी तय करने की ओर  कदम उठा रहा है.

Advertisement

फिलहाल मां और नवजात बच्ची दोनों सुरक्षित हैं और भैयाथान उपस्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.लेकिन इस घटना ने एक बार फिर विकास के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब तक गांवों में पक्की सड़कें, समय पर स्वास्थ्य सेवाएं और मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंचेंगी, तब तक असली विकास अधूरा ही रहेगा.यह घटना ना केवल शासन के लिए एक चेतावनी है, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर करती है कि कब तक हमारे गांवों की महिलाएं ऐसे हालात में जिंदगी देने को मजबूर होंगी?

ये भी पढे़ं महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, BJP नेता की शिकायत पर FIR दर्ज

Advertisement

Topics mentioned in this article