Naxalites Surrender In Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों के सामने 23 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन पर एक करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम घोषित है. सरेंडर नक्सलियों में 8 हार्डकोर हैं. सुकमा के पहले कलेक्टर को किडनैप करने वाले नक्सली ने भी सरेंडर कर दिया है.
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा है अभियान
दरअसल बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. जहां एनकाउंटर में बड़े नक्सली लीडर ढेर हो रहे हैं, वहीं सरेंडर का सिलसिला भी चल रहा है. शनिवार को जिले में 23 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर कर दिया. शुक्रवार को नारायणपुर जिले में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया था.
आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 DVCM, 6 PPCM, 4 ACM और 12 पार्टी सदस्य हैं. 11 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये, 4 नक्सलियों पर 5-5 लाख, 1 नक्सली पर 3 लाख और 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित है.
इसने भी किया सरेंडर
2012 में सुकमा के पहले कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में शामिल पोडियम भीमा उर्फ लोकेश ने भी सरेंडर किया है. बीजापुर के करेगुट्टा में नक्सलियों के खिलाफ इस साल शुरू किए गए सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन समेत, बुरकापाल, कासाराम, डब्बामरका, पोटकपल्ली, पालचलमा मुठभेड़ में शामिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें Video: बैल की तरह हल बांधकर खेत जुतवाया, Love मैरिज करने पर प्रेमी जोड़े को मिली अमानवीय सजा
ये भी पढ़ेंExclusive: न रिपोर्ट लिखी जाती है न थानेदार हैं, नाम है 'ब्रम्हा थाना', ये है इसकी रोचक कहानी