कंट्रीमेड हथियार,लांचर...नक्सलियों ने कोईमेंटा की पहाड़ियों में छिपा रखा था भारी विस्फोटक, जवानों ने खोज निकाला

Chhattisgarh News:सुकमा में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यहां के जंगल में नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखा था. जिसे जवानों ने बरामद कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जिले के मेट्टागुड़ा कैंप से निकली संयुक्त टीम ने घने जंगल और दुर्गम पहाड़ियों के बीच नक्सलियों का बड़ा डंप बरामद किया. कोईमेंटा इलाके में पहाड़ के दरख्तों के बीच नक्सलियों ने विस्फोटक सामग्री छिपा कर रखा था.

इस डंप से कंट्रीमेड राइफल, बीजीएल लांचर, विस्फोटक, UAV नेत्रा का टूटा प्रोपेलर, सैकड़ों आयरन क्लैंप और भारी लोहे का सामान मिला. सुरक्षाबलों का कहना है कि बरामद सामग्री से नक्सली जवानों पर बड़ा हमला करने की तैयारी में थे, लेकिन उनके मंसूबे ध्वस्त हो गए.  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 203 कोबरा, 241 बस्तर बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी. पवन कुमार सिंह (कमांडेंट, 203 कोबरा) और प्रवीन कुमार (डिप्टी कमांडेंट) के नेतृत्व में जवान ग्राम ईरापल्ली, कोईमेंटा, दारेली और बोटेलंका के जंगल-पहाड़ियों में पहुंचे. करीब 11 बजे कोईमेंटा पहाड़ी पर टीम को मिट्टी में दबाया गया बड़ा डंप मिला.

पुलिस अफसरों ने बताया कि नक्सली इस डंप का इस्तेमाल जवानों पर घात लगाने और बड़े विस्फोट की साजिश के लिए करने वाले थे. लेकिन समय रहते बरामदगी ने उनकी योजना को पूरी तरह नाकाम कर दिया. अभियान के बाद सभी सुरक्षाबल सुरक्षित कैम्प लौट आए.

Advertisement

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि  “नक्सलियों ने इन सामग्रियों को सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए छिपाकर रखा था. हमारी टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उनकी बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. यह बरामदगी इस बात का सबूत है कि नक्सली कमजोर पड़ रहे हैं और हताशा में इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. सुरक्षा बल हर हाल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

क्या-क्या मिला...

कंट्री मेड राइफल 01 नग,बीजीएल लांचर 01 नग, बैरल 01 नग,विस्फोटक और इलेक्ट्रिकल वायर, UAV नेत्रा का टूटा प्रोपेलर, लोहे का बेस प्लेट 45 नग,पोल एंगलर 47 नग, आयरन क्लैंप 480 नग,काली वर्दी, एम्युनेशन पाउच,बैटरी केसिंग, एक्सटेंशन बोर्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें दो पूर्व सहायक आयुक्तों ने 45 फर्जी टैंडर निकलवाए, क्लर्क सस्पेंड, तीनों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

Topics mentioned in this article