Sukma: 7 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने छोड़ा नक्सलवाद, बिना हथियार के किया सरेंडर

Naxalite Couple Surrendered: सरेंडर करने वाले नक्सली दंपति पर 7 लाख का इनामी घोषित था. आत्मसमर्पित पुरूष नक्सल सोड़ी सुक्का पर 5 लाख और महिला नक्सल सोड़ी सुक्की पर 2 लाख का इनाम घोषित था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
7 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने सरेंडर किया.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) नक्सलवाद उन्मूलन नीति व सुकमा पुलिस (Sukma Police) द्वारा चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान (Poona Narkom Campaign) से प्रभावित होकर सोमवार, 18 मार्च को 7 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पित पुरूष की पहचान 5 लाख के इनामी किस्टाराम एरिया कमेटी मेंबर सोड़ी सुक्का और महिला की पहचान दो लाख एरिया केएएमएस सदस्य सोड़ी सुक्की के रूप में हुई है. सरेंडर के दौरान सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, डीएसपी कोंटा रोहित शुक्ला मौजूद थे.

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि दोनों नक्सल दंपति कोंटा एरिया कमेटी के गोलापल्ली इलाके के रहने वाला है. जिले के माओवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन और इलाके में जारी विकास कार्यों से प्रभावित होकर नक्सली दंपति ने समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की इच्छा जताई है. दक्षिण बस्तर में घटित बड़ी नक्सली घटनाओं में दोनों शामिल थे. सरकार की ओर से पुरूष नक्सली पर 5 लाख और महिला नक्सली पर 2 लाख का इनाम रखा गया है. आत्मसमर्पित नक्सली दम्पति को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता रााशि व अन्य सुविधाएं  प्रदाय किया जाएगा.

Advertisement

एलओएस सदस्य से एसीएम मेंंबर रहा सोड़ी सुक्का

सोड़ी सुक्का साल 2001 से 2004 तक गोलापल्ली एलओएस सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में कार्यरत रहा. इसके बाद साल 2005 से 2007 तक गोलापल्ली एलओएस कमाण्डर की जिम्मेदारी मिली. इसके बाद साल 2007 से 2014 तक किस्टाराम एरिया कमेटी कृषि अध्यक्ष के पद पर काम किया. फिर साल 2015 से अबतक किस्टाराम एरिया कमेटी कृषि शाखा व डीएकेएमएस अध्यक्ष के रूप में काम कर रहा था.

Advertisement

इन घटनाओं को दिया अंजाम

◾ साल 2003 में ग्राम जग्गावरम निवासी ग्रामीण की हत्या करने घटना.
◾ साल 2004 में ग्राम मेहता के ग्रामीण की हत्या करने घटना.
◾ साल 2004 में गोलापल्ली व मरईगुड़ा के मध्य लिंगनपल्ली में सुरक्षा बलों  को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट करने की घटना.
◾ साल 2006 में थाना गोलापल्ली क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण की हत्या करने की घटना.
◾ साल 2015 में थाना किस्टाराम क्षेत्रार्न्तत पुलिस गस्त पार्टी पर फायंरिग करने की घटना.
◾ साल 2018 में थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत पुलिस गश्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना 

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP में "नेपाल के नोटों" की तस्करी, पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक को दबोचा

2 लाख की इनामी महिला नक्सली रही इन घटनाओं में शामिल

आत्मसमर्पित महिला नक्सली सोड़ी सुक्की साल 2006 से 2007 तक गोलापल्ली एलओएस सदस्य के रूप में काम किया. साल 2008 से 2011 तक कृषि कमेटी सदस्य रही. इसके बाद साल 2012 से 2013 तक गंगलेर और सिंगाराम पंचायत केएमएएस सदस्या बनी. साल 2014 से 2023 तक गोलापल्ली एरिया केएमएस सदस्य के रूप मे काम किया.

ये भी पढ़े: CAA row: सुप्रीम कोर्ट में CAA पर आज होगी सुनवाई, विरोध में दायर हैं 230 से अधिक याचिकाएं

Topics mentioned in this article