Sukma: धर्मांतरण करने वाले 6 परिवारों को गांव से किया गया बेदखल, ग्राम सभा के बाद लिया गया ये फैसला

Chhattisgarh News: नौ गांव के लगभग 400 लोगों की करीगुंडम पंचायत में एक विशेष ग्राम सभा हुई, जिसमें गांव के 13 धर्मांतरित परिवारों को बुलाकर गांव के रीति-रिवाज, परंपरा का पालन करने की बात कही गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Converted Families Evicted: गांव के आदिवासी रीति रिवाज नहीं मानने वाले छह धर्मांतरित परिवारों को ग्रामीणों ने गांव से बेदखल कर दिया. यह घटना सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड से 80 किमी दूर स्थित करीगुंडम पंचायत का है. शनिवार को इस पंचायत के नौ गांव के लगभग 400 लोगों की एक विशेष ग्राम सभा हुई, जिसमें गांव के 13 धर्मांतरित परिवारों को बुलाकर गांव के रीति-रिवाज, परंपरा का पालन करने की बात कही गई. 

6 परिवार को गांव से किया गया बेदखल

ग्रामीणों की समझाइश के बाद धर्मांतरित परिवारों में से 7 परिवारों ने मूलधर्म में वापसी कर गांव के रीति-रिवाज परंपरा का पालन करने पर सहमति दी. वहीं 6 परिवार ऐसे थे, जिन्होंने मूलधर्म में वापसी करने से मना कर दिया और गांव छोड़ने पर सहमत होकर अपना पूरा सामान लेकर चले गए.

Advertisement

आदिवासी संस्कृति-परंपरा को छोड़ चर्च जाने लगा था ये परिवार

ग्राम सभा में धर्मांतरित परिवारों ने बताया कि लगभग 10 साल पहले सभी मतांतरित समुदाय के लोग बीमारी होने पर चर्च गए थे. वहीं बीमारी से ठीक होने के बाद सभी ने धर्म परिवर्तन कर लिया था. इसके बाद से वो आदिवासी संस्कृति-परंपरा को छोड़ कर चर्च जाने लगे थे.

Advertisement

ग्राम सभा में मूलधर्म में वापसी का बनाया गया दबाव

गांव छोड़कर जाने वाले विनय कुमार ने बताया कि घर में लोग बीमार पड़ रहे थे और गांव के वड्डे (पुजारी) के पास जाने से स्वास्थ्य ठीक नहीं हो रहा था. इसके बाद वर्ष 2015 से वे धर्मांतरित होकर चर्च जाने लगे. चर्च में प्रार्थना से बीमारी ठीक हुई है. अब गांव के लोग दोबारा मूलधर्म में वापसी करने को कह रहे हैं, नहीं तो गांव छोड़कर जानेके लिए कहा है. अब वो गांव की संस्कृति और परंपरा से नहीं जुड़ना चाहते, इसलिए गांव छोड़कर जाना स्वीकार लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: माता टेकरी के दर्शन के दौरान विवाद, इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे सहित 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Topics mentioned in this article